Lucknow University: लखनऊ विश्वविद्यालय में यूजी में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू हो गई है.
रिपोर्ट: अंजलि सिंह राजपूत
लखनऊ. यूपी के लखनऊ विश्वविद्यालय में पढ़ने का सपना देख रहे छात्र-छात्राओं के लिए अच्छी खबर है. लखनऊ विश्वविद्यालय में स्नातक (UG) में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय ने सत्र 2023-24 की केंद्रीयकृत प्रवेश व्यवस्था (Centralized Admission Systems ) के अंतर्गत ऑनलाइन स्नातक (UG) प्रवेश की प्रक्रिया की शुरुआत कर दी है.
कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय के मुताबिक, छात्र-छात्राएं लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.lkouniv.ac.in पर जाकर एडमिशन पेज में यूजी एडमिशन पर जाकर प्रवेश से जुड़ी हुई सारी जानकारी ले सकते हैं. इसके साथ वह अपना एडमिशन फॉर्म भर सकते हैं. फिलहाल प्रवेश फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 31 मई 2023 रखी गई है. इसके अलावा लखनऊ विश्वविद्यालय के मोबाइल एप्लीकेशन को मोबाइल में डाउनलोड करके भी एडमिशन फॉर्म को भरा जा सकता है. लखनऊ विश्वविद्यालय की ओर से छात्र-छात्राओं की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर 0522-4150500 भी जारी किया गया है. इस पर सुबह दस बजे से शाम छह बजे तक कॉल करके पूछताछ कर सकते हैं.
फॉर्म भरते समय इन बिन्दुओं का रखें ध्यान
1- फॉर्म भरते समय सभी छात्र छात्राओं को
Lucknow University Registration Number (LURN ) पंजीकरण करना अनिवार्य है.
2-LURN पंजीकरण करने के लिए अभ्यर्थी Admission पेज पर जाकर अपना पंजीकरण कर लें. Online Admission Form में LURN पंजीकरण संख्या भरना अनिवार्य है.
3-फार्म भरने के पूर्व Admission Brochure में दिए गए सभी निर्देशों को ध्यान से पढ़ लें.
4- छात्र छात्राओं के फोटो की स्कैन कापी 50 केबी के अंदर होनी चाहिए.
5- हस्ताक्षर की स्कैन कापी 50 केबी के अंदर होनी चाहिए.
6- यदि किसी आरक्षण का लाभ लेना है, तो उसके प्रमाणपत्र की स्कैन कापी 50 केबी के अंदर होनी चाहिए.
7- सभी को यह सलाह दी जाती है कि प्रवेश फार्म की फीस ऑनलाइन जमा करने के बाद 72 घंटे के पहले दोबारा फीस न जमा करें.
.
Tags: Lucknow news, University education, UP news