लखनऊ से बीजेपी की मेयर प्रत्याशी सुषमा खरकवाल ने जीत हासिल की है.
लखनऊ. इस वक्त उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ से बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल यूपी निकाय चुनाव में बीजेपी को एक और बड़ी जीत मिली है. बीजेपी ने लखनऊ मेयर सीट पर भी अपना कब्जा जमाया है. लखनऊ से बीजेपी की मेयर प्रत्याशी सुषमा खरकवाल ने जीत हासिल की है. सुषमा खरकवाल मतगणना के शुरुआती रुझानों से ही आगे चल रही थी.
बता दें, बीजेपी मेयर प्रत्याशी सुषमा खरकवाल ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी प्रत्याशी सपा की वंदना मिश्रा भारी मतों से हराया है. लखनऊ नगर निगम मेयर पद इस बार महिला के लिए आरक्षित है. बीजेपी ने पिछली मेयर संयुक्ता भाटिया की जगह पार्टी कार्यकर्ता सुषमा खरकवाल को मैदान में उतारा है. पूर्व सैनिक की पत्नी 59 वर्षीय सुषमा भाजपा से तीस साल से जुड़ी हैं और वर्तमान समय भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की सदस्य भी हैं. इससे पहले वह अवध क्षेत्र महिला मोर्चा की अध्यक्ष भी रह चुकी हैं.
इन केन्द्रों पर होगी मतगणना
लखनऊ में 11 मतगणना केंद्रो पर होगी मतगणना
रमाबाई मतगणना केंद्र पर होगी महापौर और पार्षद की मतगणना
लखनऊ की 10 नगर पंचायतों की तहसील में होगी मतगणना
नगर पंचायत इटौंजा की तहसील बक्शी का तालाब में होगी मतगणना
नगर पंचायत काकोरी की सदर तहसील में होगी मतगणना
नगर पंचायत महोना की तहसील बक्शी का तालाब में होगी मतगणना
नगर पंचायत गोसाइगंज की महाराणा प्रताप इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नालिजी में होगी मतगणना
नगर पंचायत अमेठी महाराणा प्रताप इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नालिजी में होगी मतगणना
नगर पंचायत मलिहाबाद तहसील मलिहाबाद में होगी मतगणना
नगर पंचायत नगराम की महाराणा प्रताप इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नालिजी में होगी मतगणना
नगर पंचायत BKT की तहसील बक्शी का तालाब में होगी मतगणना
नगर पंचायत मोहनलालगंज की महाराणा प्रताप इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नालिजी में होगी मतगणना
नगर पंचायत बंथरा की तहसील सरोजनीनगर में होगी मतगणना
110 पार्षद प्रत्याशियों की किस्मत का होगा फैसला
लखनऊ के रमाबाई स्थल पर नगर निगम के महापौर और 110 पार्षद प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होना है. राज्य निर्वाचन आयोग ने मतगणना को लेकर विशेष तैयारी की थी. आयोग के मुताबिक 24 घंटे के भीतर परिणाम आने की पूरी संभावना है. हालांकि जहां पर मेयर और पार्षदों के चुनाव ईवीएम से हुए हैं वहां पर देर शाम तक फैसले आने की उम्मीद है. जबकि जहां बैलट पेपर के जरिए मतगणना हुई है वहां देर रात 12:00 बजे तक या अगले दिन सुबह नतीजे आने की संभावना है. हर चक्र की मतगणना के बाद स्पीकर के ज़रिये मतगणना की पूरी जानकारी अनाउंस किया जाएगा.
.
Tags: Lucknow news, UP election results, UP Nagar Nikay Chunav