लखनऊ में स्थित मनकामेश्वर मंदिर जैसा की नाम ही से ज़ाहिर है (Mankameshwar Temple) यहां मांगी गई सभी मनोकामनायें पूरी होती हैं.भक्तों की भीड़ यहां आमतौर पर भी मौजूद रहती है लेकिन सावन और महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर भक्तों की भीड़ का अंदाज़ा लगाना मुश्किल है.शिव भक्तों का हुजूम उमड़ता है बाबा के दरबार में माथा टेकने के लिए.महाशिवरात्रि के मौक़े पर महादेव का दरबार दुल्हन की तरह सजाया गया है.भक्त यहां पूरी श्रद्धा से फूल, बेलपत्र और गंगा जल लेकर भगवान शिव के दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं.
कल मनकामेश्वर मंदिर में शिव बारात निकाली गयी थी.मनकामेश्वर मंदिर की महंत दिव्यागिरी (Mahant Divyagiri) की अगुवाई में और महाशिवरात्रि के दिन महिला संगीत का आयोजन किया जा रहा है.महंत दिव्यागिरी ने न्यूज़18 लोकल से खास बातचीत करते हुए बताया कि कोरोना को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा रहेगी और सभी भक्त अपना मास्क ज़रूर पहने जो भक्त मंदिर दर्शन नहीं जा सकते वे मंदिर के फ़ेस्बुक पेज से लाइव दर्शन कर सकते हैं.
इस मंदिर का इतिहास रामायणकाल से जुड़ा हुआ है. कहा जाता है, जब लखनपुर (Lucknow) के राजा लक्ष्मण ने माता सीता को वनवास छोड़ा था.उसके बाद वहां से लौटते हुए उन्होंने यहीं पर भगवान शिव की आराधना की थी.जिसके बाद इस मंदिर की स्थापना की गई.
लखनऊ से प्रियंका यादव की रिपोर्ट.
.
Tags: Lucknow news
सबकी बैंड बजाने आ गया ये धांसू फोन! 50MP कैमरा और 16GB रैम के लिए बस देने होंगे 8,799 रु, धूप में रंग भी बदलता है
The kerala story को फेक बताने वाले Tovino Thomas ने रचा इतिहास, 15 करोड़ की 2018 ने कमाए 200 करोड़, OTT पर है
वेजिटेरियन हैं? प्रोटीन के लिए डाइट में शामिल करें 6 चीजें, नॉनवेज जितने ही मिलेंगे फायदे