मनीष गुप्ता हत्याकांड: सीबीआई ने इंस्पेक्टर समेत 6 पुलिसकर्मियों के खिलाफ दर्ज की एफआईआर
लखनऊ. कानपुर के कारोबारी मनीष गुप्ता हत्याकांड (Manish Gupta murder case) के मामले में सीबीआई ने शिकंजा कस दिया है. इस मामले में सीबीआई (CBI) ने हत्या की एफआईआर दर्ज की है. सीबीआई ने इस मामले को अपने हाथ में लेते हुए इंस्पेक्टर जगत नारायण सिंह , सब इंस्पेक्टर अक्षय मिश्रा, सब इंस्पेक्टर विजय यादव और तीन अज्ञात पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया. इसके पहले मनीष गुप्ता की पत्नी ने सीबीआई से जांच कराए जाने की मांग की थी.
गौरतलब है कि कानपुर के प्रॉपर्टी डीलर मनीष गुप्ता की 27 सितंबर की रात गोरखपुर के होटल में पिटाई की गई थी जिसमें उनकी मौत हो गई. पत्नी का आरोप है कि रात में पुलिस ने तलाशी के नाम पर उसके पति मनीष से बदसलूकी की. विरोध करने पर मनीष को बेरहमी से पीटा. इसमें उनकी मौके पर ही मौत हो गई. गोरखपुर पुलिस ने पहले पिटाई से मौत को खारिज किया, लेकिन जब मीनाक्षी गुप्ता ने इस पर विरोध दर्ज किया. शासन ने इस पर कार्रवाई की फिर पुलिस कर्मियों पर मुकदमा दर्ज हुआ था. इस मामले में पत्नी लगातार CBI जांच की मांग कर रही थी. अब सीबीआई की ओर से हत्या की एफआईआर दर्ज करने के बाद मीनाक्षी गुप्ता ने न्याय मिलने की उम्मीद जताई है.
उल्लेखनीय है कि मामले के तूल पकड़ने के बाद राज्य सरकार ने मनीष गुप्ता की पत्नी को सरकारी नौकरी के साथ ही आर्थिक सहायता भी दी थी. साथ ही केंद्र सरकार से सीबीआई जांच की अनुशंसा भी की थी. जिसके बाद सीबीआई ने मामले में जांच शुरू की. अब सीबीआई ने मामले की प्रारंभिक जांच के बाद एफआईआर दर्ज कर पड़ताल को आगे बढ़ाया है. बताया जा रहा है कि जल्द ही मामले में कुछ गिरफ्तारियां भी संभव हैं. साथ ही सीसीटीवी फुटेज से सीबीआई को कुछ और महत्वपूर्ण सुराग भी मिले हैं जिनके आधार पर अब कार्रवाई की जाएगी.
.
Tags: Kanpur news, Manish gupta murder case, Manish gupta murder cbi fir, UP police