UP Board Result 2020: तीन दिन के अंदर मिलेगी 10वीं-12वीं की मार्कशीट

तीन दिन के अंदर मिलेगी 10वीं-12वीं की मार्कशीट
एक बार फिर हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में लड़कियों ने बाजी मारी. हाईस्कूल में रिया जैन (Riya Jain) पुत्री भारत भूषण ने तो इंटरमीडिएट में अनुराग मलिक (Anurag Malik) पुत्र प्रमोद मलिक ने टॉप किया है.
- News18Hindi
- Last Updated: June 27, 2020, 2:42 PM IST
लखनऊ. लंबे इन्तजार के बाद शनिवार को उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा (Dr Dinesh Sharma) ने यूपी बोर्ड (UP Board Result) की हाईस्कूल व इंटर के परिणाम शनिवार को घोषित कर दिए गए. उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने बताया कि रिजल्ट जारी होने के बाद 3 दिनों के भीतर छात्रों को मार्कशीट मिलेगी. मार्कशीट को क्षेत्रीय कार्यालयों, फिर जिला प्रमुखों और विद्यालयों को भेजा जाएगा जो आगे सुनिश्चित करेंगे कि वे छात्रों तक पहुंचाई जाएं. उन्होंने बताया कि पहली बार डिजिटल सिग्नेचर युक्त मार्कशीट छात्र- छात्राओं को 1 जुलाई तक मुहैया कराई जाएगी. जबकि मूल अंक प्रमाण पत्र 15 जुलाई तक अपने विधालय से प्राप्त किया सकता है.
एक बार फिर हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में लड़कियों ने बाजी मारी. हाईस्कूल में रिया जैन (Riya Jain) पुत्री भारत भूषण ने तो इंटरमीडिएट में अनुराग मलिक (Anurag Malik) पुत्र प्रमोद मलिक ने टॉप किया है. दोनों ही छात्र बागपत के बडौत के श्री राम एसएन अन्तर कॉलेज के हैं. हाईस्कूल की टॉपर रिया जैन को 600 में से 580 अंक यानी 96.67 परसेंट मिले हैं, वहीं इंटरमीडिएट के टॉपर अनुराग मलिक को 500 में से 485 अंक यानी 97 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए.
ये हैं टॉपर्स
1. अनुराग मलिक, 483 मार्क्स, 97 फीसदी, श्रीराम एसएम इंटर कॉलेज बड़ौत, बागपत
2. प्रांजल सिंह, 480 मार्क्स, 96 फीसदी, एसपी इंटर कॉलेज, सिकारो कोरांव, प्रयागराज
3. उत्कर्ष शुक्ला, 474 मार्क्स, 94.80 फीसदी, श्री गोपाल इंटर कॉलेज, उन्नाव
4. वैभव द्विवेदी, 472 मार्क्स, 94.40 फीसदी, ब्रिलिएंट अकादमी इंटर कॉलेज उन्नाव
5. आकांक्षा, 470 मार्क्स, 94 फीसदी, श्री विश्वनाथ इंटर कॉलेज, कलां सुल्तानपुर
6. गरिमा कौशिक, 469 मार्क्स, 93.80 फीसदी, श्रीराम इंटर कॉलेज बड़ौत
7. पूजा मौर्य, 468 मार्क्स, 93.60 फीसदी, धर्मा देवी बद्री प्रसाद एसआईसी कुरवर सुल्तानपुर
8. अंकुश राठौर, 465 मार्क्स, 93 फीसदी, पंडित डीन दयाल उपाध्याय एसवीएमएसवीएम इंटर कॉलेज
9. मनु मिश्रा, 465 मार्क्स, 93 फीसदी, जय मां एसजीएमआईसी राधा नगर फतेहपुर
10- केशव, 464 मार्क्स, 92.80 फीसदी, लखनऊ पब्लिक कॉलेज, बी ब्लॉक राजाजी पुरम लखनऊ
11. रिद्धिमा, 463 मार्क्स, 92.60 फीसदी, त्रिवेणी काशी इंटर कॉलेज, उन्नाव
एक बार फिर हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में लड़कियों ने बाजी मारी. हाईस्कूल में रिया जैन (Riya Jain) पुत्री भारत भूषण ने तो इंटरमीडिएट में अनुराग मलिक (Anurag Malik) पुत्र प्रमोद मलिक ने टॉप किया है. दोनों ही छात्र बागपत के बडौत के श्री राम एसएन अन्तर कॉलेज के हैं. हाईस्कूल की टॉपर रिया जैन को 600 में से 580 अंक यानी 96.67 परसेंट मिले हैं, वहीं इंटरमीडिएट के टॉपर अनुराग मलिक को 500 में से 485 अंक यानी 97 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए.
प्रेस वार्ताhttps://t.co/B7TM3M6yQi
— Dr Dinesh Sharma BJP (@drdineshbjp) June 27, 2020
ये हैं टॉपर्स
1. अनुराग मलिक, 483 मार्क्स, 97 फीसदी, श्रीराम एसएम इंटर कॉलेज बड़ौत, बागपत
2. प्रांजल सिंह, 480 मार्क्स, 96 फीसदी, एसपी इंटर कॉलेज, सिकारो कोरांव, प्रयागराज
3. उत्कर्ष शुक्ला, 474 मार्क्स, 94.80 फीसदी, श्री गोपाल इंटर कॉलेज, उन्नाव
4. वैभव द्विवेदी, 472 मार्क्स, 94.40 फीसदी, ब्रिलिएंट अकादमी इंटर कॉलेज उन्नाव
5. आकांक्षा, 470 मार्क्स, 94 फीसदी, श्री विश्वनाथ इंटर कॉलेज, कलां सुल्तानपुर
6. गरिमा कौशिक, 469 मार्क्स, 93.80 फीसदी, श्रीराम इंटर कॉलेज बड़ौत
7. पूजा मौर्य, 468 मार्क्स, 93.60 फीसदी, धर्मा देवी बद्री प्रसाद एसआईसी कुरवर सुल्तानपुर
8. अंकुश राठौर, 465 मार्क्स, 93 फीसदी, पंडित डीन दयाल उपाध्याय एसवीएमएसवीएम इंटर कॉलेज
9. मनु मिश्रा, 465 मार्क्स, 93 फीसदी, जय मां एसजीएमआईसी राधा नगर फतेहपुर
10- केशव, 464 मार्क्स, 92.80 फीसदी, लखनऊ पब्लिक कॉलेज, बी ब्लॉक राजाजी पुरम लखनऊ
11. रिद्धिमा, 463 मार्क्स, 92.60 फीसदी, त्रिवेणी काशी इंटर कॉलेज, उन्नाव