के चारबाग रेलवे स्टेशन के समीप स्थित होटल विराट इंटरनेशनल में मंगलवार सुबह लगी भयंकर आग में अब तक एक बच्ची और एक महिला समेत पांच की मौत की हो चुकी है. तीन लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. आग की वजह से होटल पूरी तरह जलकर ख़ाक हो गया है. फिलहाल, रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म हो गया है और सभी लोगों को बाहर निकाल लिया गया है.
विराट इंटरनेशनल में लगी आग ने बगल के एसएसजी इंटरनेशनल होटल को भी अपनी चपेट में ले लिया. दोनों ही होटल पूरी तरह जलकर खाक हो गए. वहीं, पांच गंभीर रूप से झुलसे लोगों में से एक बच्ची, एक महिला और तीन अन्य की ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान मौत हो गई. तीन अन्य घायलों की भी स्थिति गंभीर बनी हुई है.
हादसे में मृत लोगों की शिनाख्त बेगमगंज कानपुर के आमिर (26) और रानी (25 ), बरेली के इंद्र कुमार शुक्ला और डेढ़ साल की बच्ची मेहेर के रूप में हुई है.
दमकल की आधा दर्जन गाड़ियां ने घंटों कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. बताया जा रहा है कि एक धमाके के साथ होटल में आग लगी और देखते ही देखते आग ने पूरे होटल को चपेट में ले लिया. यह भी बात सामने आ रही है कि मानकों को दरकिनार कर अवैध रूप से होटल चल रहा था.
हालांकि आग की वजहों का अभी पता नहीं चला है. कहा जा रहा है कि शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी है. जिस वक्त आग लगी उस वक्त होटल में कई लोग मौजूद थे. घायलों को ट्रामा सेंटर भेजा गया है.
एसएसपी दीपक कुमार भी मौके पर मौजूद रहे और पूरे ऑपरेशन की अगुवाई की. दीपक कुमार ने बताया कि प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक करीब 5.30 बजे के करीब होटल से धुआं निकलने लगा. पुलिस को सूचना करीब 6.05 बजे दी गई. फिलहाल, सर्च ऑपरेशन जारी है. फर्स्ट फ्लोर पर सर्च चल रहा है. आग की वजह शार्ट सर्किट हो सकती है. एसएसपी ने बताया कि मामले की जांच की जाएगी.
एसएसपी ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह प्रतीत हो रहा है कि बेसमेंट में आग लगी और ऊपर की तरफ बढ़ी. हादसे के वक्त 35 से 40 लोग मौजूद थे. सभी को निकाल लिया गया है. घटना के बाद से ही होटल प्रबंधन के लोग फरार हैं. जिसके बाद माना जा रहा है कि कहीं न कहीं लापरवाही हुई है.
हादसे की सूचना मिलते ही पर्यटन मंत्री रीता बहुगुणा जोशी भी मौके पर पहुंची और राहत कार्य का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि घटना दुखद है. ऐसी घटना दोबारा न हो इसकी व्यवस्था की जाएगी. जोशी ने कहा कि मामले की जांच मजिस्ट्रेट से करवाई जाएगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : June 19, 2018, 08:08 IST