लखनऊ. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्थित मशहूर होटल सैवी ग्रैंड में बुधवार शाम को आग लग गई. यह आग होटल के बेसमेंट में लगी, जिस पर काबू पाने के लिए दमकल की सात गाड़ियां बुलाई गई. हालांकि थोड़ी देर में आग पर काबू कर लिया गया. फिलहाल इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
इस घटना की जानकारी देते हुए अग्निशमन विभाग के अधिकारी विजय कुमार ने बताया कि लखनऊ के विभूति खंड पुलिस थाने क्षेत्र में स्थित होटल सैवी ग्रैंड में भीषण आग लगने की सूचना हमें मिली, जिसके बाद कुल 7 अग्निशमन गाड़ियों को मौके पर भेजा गया. आग पर करीब घंटे भर में काबू पा लिया गया.
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि होटल के सभी कर्मचारियों और गेस्ट को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था. इस घटना में किसी को कोई चोट नहीं आई. उन्होंने कहा कि आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Fire, Lucknow news