लखनऊ में बहुजन प्रेरणा केंद्र में मायावती की मूर्ति को लेकर सियासत शुरू हो गई है.
लखनऊ. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में बसपा शासन काल में बनाए गए बहुजन प्रेरणा केंद्र (Bahujan Prerna Kendra) पर बसपा सुप्रीमो मायावती की मूर्ति (BSP Supremo Mayawat Statue) लगाए जाने का मामला तूल पकड़ने लगा है. विपक्षी पार्टियों ने मायावती पर तंज कसना शुरू कर दिया है. मूर्तियों पर चल रहे काम के वीडियो मीडिया में भी खूब चल रहे हैं. इस बीच पूरे मामले में बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट कर सफाई दी है.
मायावती ने कहा है कि लखनऊ प्रेरणा केंद्र पर किसी तरह की कोई नई मूर्ति नहीं लगाई जा रही है बल्कि मूर्तियों का रख-रखाव बेहतर हो सके इसलिए रिनोवेशन का काम चल रहा है. मायावती ने लगातार 3 ट्वीट करके इस मसले में सफाई पेश की है.
साफ-सफाई, मरम्मत का काम चल रहा: मायावती
उन्होंने कहा, “जैसा कि सर्वविदित है कि अपने देश में सरकारी, गैर-सरकारी व सार्वजनिक स्थानों/स्थलों पर जो मूर्तियां आदि लगी होती हैं. उनकी साफ-सफाई, मरम्मत व रख-रखाव पर पूरा ध्यान नहीं दिया जाता है. जिनकी स्थिति फिर धीरे-धीरे काफी खराब हो जाती है, जिसे जनता कतई पसन्द नहीं करती है. जबकि, बीएसपी इस मामले में अपनी सरकार में सरकारी स्थानों/स्थलों पर ही नहीं बल्कि अपने प्राइवेट घरों/स्थानों पर भी लगी मूर्तियों व फव्वारों आदि की साफ-सफाई, मरम्मत व रख-रखाव आदि पर भी हमेशा विशेष ध्यान देती है, जो कि जग-जाहिर है. इसी क्रम में प्राइवेट व गैर-सरकारी लखनऊ प्रेरणा केन्द्र में जो यह सब कार्य चल रहा है, जिसे कुछ मीडिया गलत तरीके से दर्शा रहे हैं, उन्हें अपनी जातिवादी मानसिकता में जरूर कुछ बदलाव लाना चाहिए तो यह बेहतर होगा.”
1. जैसाकि सर्वविदित है कि अपने देश में सरकारी, गैर-सरकारी व सार्वजनिक स्थानों/स्थलों पर जो मूर्तियाँ आदि लगी होती हैं उनकी साफ-सफाई, मरम्मत व रख-रखाव पर पूरा ध्यान नहीं दिया जाता है, जिनकी स्थिति फिर धीरे-धीरे काफी खराब हो जाती है जिसे जनता कतई पसन्द नहीं करती है। 1/3
— Mayawati (@Mayawati) August 13, 2020
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: BSP, Lucknow news, Mayawati, Up news in hindi, UP news updates, Uttarpradesh news