लखनऊ मेट्रो केएल राहुल की टीम के लिए समर्थन में उतरी
अंजलि सिंह राजपूत
लखनऊः इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में लखनऊ सुपर जाइंट्स (एलएसजी) के समर्थन में लखनऊ मेट्रो भी उतर गई है. अपने जिले की टीम को विजेता बनाने के लिए लखनऊ मेट्रो खेल प्रेमियों को एक बड़ी सौगात देने जा रही है. लखनऊ मेट्रो एक अप्रैल से शहीद पथ पर बने इकाना स्टेडियम में खेले जाने वाले सात मैच में से 5 (डे-नाइट) आईपीएल मैचों के लिए रात 12:30 बजे तक चलेगी.
इस दौरान इंदिरा नगर और ट्रांसपोर्ट नगर मेट्रो स्टेशन से इकाना क्रिकेट स्टेडियम पहुंचने के लिए लो फ्लोर फीडर बस सेवाएं भी उपलब्ध रहेंगी. इसके अलावा मेट्रो की आखिरी ट्रेन मध्यरात्रि 12 बज कर 30 मिनट पर दोनों टर्मिनल स्टेशनों (सीसीएस एयरपोर्ट और मुंशीपुलिया मेट्रो स्टेशन) से रवाना होगी. यही नहीं लखनऊ मेट्रो की ओर से सेल्फी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा. इसके साथ ही विजेताओं को खिलाड़ियों के हस्ताक्षर वाली एलएसजी टी-शर्ट भी दी जाएंगी.
खिलाड़ियों से मिलने का भी मौका
चौधरी चरण सिंह अमौसी एयरपोर्ट मेट्रो स्टेशन पर एलएसजी प्लेयर्स के साथ एक विशेष ‘मीट एंड ग्रीट’ सत्र आयोजित किया जाएगा और कुछ लोगों को खिलाड़ियों से मिलने के लिए चुना जाएगा. लखनऊ सुपर जायंट्स मैच शेड्यूल और थीम सॉन्ग की जानकारी सभी मेट्रो स्टेशनों और ट्रेन के अंदर लगातार चलाई जाएगी.
इन मुकाबलों में मिलेगी सुविधा
– एक अप्रैल लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स
– 7 अप्रैल लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद
– 15 अप्रैल लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम पंजाब किंग्स
– 1मई लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
– 16 मई लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम मुंबई इंडियंस
लखनऊ के लिए गर्व का पल
यूपीएमआरसी के प्रबंध निदेशक सुशील कुमार ने इन विशेष व्यवस्थाओं पर बोलते हुए बताया कि यह लखनऊ शहर और लोगों के लिए गर्व का पल है कि हमारी अपनी आईपीएल टीम आगामी सीजन में इकाना में खेलेगी. एलएसजी और लखनऊ मेट्रो दोनों शहर की शान हैं और इसलिए हम टीम और उन सभी क्रिकेट प्रेमियों के लिए अपना समर्थन दे रहे हैं जो स्टेडियम में मैच देखने की योजना बना रहे हैं. क्रिकेट प्रेमियों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए हम एलएसजी मैचों के दिनों में मैच देखने वालों के लिए आधी रात तक अपनी ट्रेन चलाएंगे.
.
Tags: Cricket news, IPL 2023, Lucknow Metro, Lucknow Super Giants, Uttar pradesh news