औद्योगिक मंत्री नंद गोपाल नंदी ने ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण की तत्कालीन वरिष्ठ प्रबंधक निमिषा शर्मा को निलम्बित कर दिया है.
लखनऊ. उत्तर प्रदेश में दोबारा सत्ता संभालने के बाद सीएम योगी लगातार एक्शन में हैं और इसका असर अब मंत्रियों के विभागों में भी साफ तौर पर देखा जा सकता है. भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति को अपनाते हुए लगातार गड़बड़ी करने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में सरकार में मंत्री नंन्द गोपाल गुप्ता ने भूखंड आवंटन में लापरवाही के मामले में तत्कालीन वरिष्ठ प्रबंधक (नियोजन) ग्रेटर नोएडा निमिषा शर्मा को निलंबित कर दिया है.
NEWS 18 से बात करते हुए मंत्री नंद गोपाल नन्दी ने कहा है कि ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण में तैनाती के दौरान नियोजन विभाग के प्रतिनिधि के रूप में निमिषा शर्मा द्वारा औद्योगिक भूखण्ड आवंटन में लापरवाही की. इसकी जांच में उन्हें प्रथम दृष्टया दोषी पाया गया. मंत्री नन्दी ने ये भी कहा कि उन्होंने एक ऐसा औद्योगिक भूखण्ड आवंटित किया जो मौके पर अस्तित्व में था ही नहीं.
मंत्री नन्दी ने बताया कि निमिषा शर्मा द्वारा अपने पदीय दायित्वों का जिम्मेदारी पूर्वक निर्वहन न किये जाने के कारण निलम्बन की कार्रवाई की गई है. हाल ही में हुई पहली विभागीय बैठक में मंत्री नन्दी ने स्पष्ट कहा था कि प्रदेश के औद्योगिक विकास को नई ऊंचाई देना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है.
अधिकारियों को दी ये चेतावनी
इसके साथ मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने कहा कि आमजन एवं इंडस्ट्रियलिस्टों की परेशानी व असुविधा को किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. मंत्री ने कहा कि विभागीय छवि को धूमिल करने वालों एवं किसी भी प्रकार की अनियमितता, लापरवाही और अनुशासनहीनता के विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Greater noida news, Nand Gopal Gupta Nandi, Uttar pradesh news, Yogi adityanath