Tractor Rally: परविंदर सिंह बोले- दिल्ली में उत्पात मचाने वाले किसान नहीं, असामाजिक तत्व

दिल्ली में उत्पात मचाने वाले किसान नहीं
किसानों (Farmers) की ट्रैक्टर रैली (Tractor Rally) के दौरान दिल्ली में किसानों ने कई इलाकों में हंगामा कर दिया और पुलिस बैरिकेडिंग तोड़ दिए.
- News18Hindi
- Last Updated: January 27, 2021, 6:31 AM IST
लखनऊ. देश के 72वें गणतंत्र दिवस (Republic Day) पर किसानों ने ट्रैक्टर रैली (Tractor Rally) के चलते दिल्ली में जमकर उत्पात मचाया. जिसे दिल्ली के हालात काफी खराब हो गए हैं. इस बीच उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य परविंदर सिंह ने मंगलवार को एक बयान जारी करते हुए घटना की निंदा की. उन्होंने कहा कि दिल्ली में उत्पात मचाने वाले किसान नहीं हो सकते. क्योंकि किसान तो हमारे देश के अन्नदाता है. वो ऐसी गंदी हरकत कभी नहीं कर सकते. परविंदर सिंह ने कहा कि मुझे लगता है कि कुछ असामाजिक तत्व आंदोलन के बहाने शामिल हुए लगते हैं. उन्होंने कहा कि आज जो कुछ भी दिल्ली में हुआ मैं उसकी कड़ी निंदा करता हूं.
किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान दिल्ली में किसानों ने कई इलाकों में हंगामा कर दिया और पुलिस बैरिकेडिंग तोड़ दिए. इस दौरान किसानों को काबू में करने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े और बल प्रयोग भी किया गया. हालांकि इस पूरे घटनाक्रम के दौरान दिल्ली की कई सड़कें जाम हो गईं. खासकर आईएसबीटी का पूरा इलाका जाम हो गया. इसके चलते लोग घंटों जाम में अटक गए.
दिल्ली के कुछ इलाकों में इंटरनेट सेवा बंदइसी बीच गृह मंत्रालय ने दिल्ली के कई इलाकों में इंटरनेट सर्विस को रात 12 बजे तक के लिए बंद कर दिया है. जानकारी के अनुसार गाजीपुर बॉर्डर, सिंघु बॉर्डर, टिकरी बॉर्डर, नांगलोई और मुबारका चौक इलाके में इंटरनेट बंद कर दिया गया है. गृह मंत्रालय ने दिल्ली पुलिस को पब्लिक सेफ्टी रूल के तहत यह आदेश जारी किया है.
यूपी में हालात शांतिपूर्ण- एडीजी
वहीं, उत्तर प्रदेश के एडीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि कानून और व्यवस्था में अब तक कोई व्यवधान नहीं आया है. हमारे अधिकारियों ने किसानों के साथ लगातार संपर्क में हैं और सब कुछ शांतिपूर्ण है. इससे पहले कानपुर में ट्रैक्टर रैली निकालने का प्रयास किया. पुलिस ने इसका सख्ती से विरोध किया तो दोनों के बीच टकराव के आसार बनने के साथ झड़प हो गई.
किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान दिल्ली में किसानों ने कई इलाकों में हंगामा कर दिया और पुलिस बैरिकेडिंग तोड़ दिए. इस दौरान किसानों को काबू में करने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े और बल प्रयोग भी किया गया. हालांकि इस पूरे घटनाक्रम के दौरान दिल्ली की कई सड़कें जाम हो गईं. खासकर आईएसबीटी का पूरा इलाका जाम हो गया. इसके चलते लोग घंटों जाम में अटक गए.
दिल्ली के कुछ इलाकों में इंटरनेट सेवा बंदइसी बीच गृह मंत्रालय ने दिल्ली के कई इलाकों में इंटरनेट सर्विस को रात 12 बजे तक के लिए बंद कर दिया है. जानकारी के अनुसार गाजीपुर बॉर्डर, सिंघु बॉर्डर, टिकरी बॉर्डर, नांगलोई और मुबारका चौक इलाके में इंटरनेट बंद कर दिया गया है. गृह मंत्रालय ने दिल्ली पुलिस को पब्लिक सेफ्टी रूल के तहत यह आदेश जारी किया है.
यूपी में हालात शांतिपूर्ण- एडीजी
वहीं, उत्तर प्रदेश के एडीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि कानून और व्यवस्था में अब तक कोई व्यवधान नहीं आया है. हमारे अधिकारियों ने किसानों के साथ लगातार संपर्क में हैं और सब कुछ शांतिपूर्ण है. इससे पहले कानपुर में ट्रैक्टर रैली निकालने का प्रयास किया. पुलिस ने इसका सख्ती से विरोध किया तो दोनों के बीच टकराव के आसार बनने के साथ झड़प हो गई.