संकेत मिश्र
लखनऊ. यूपी विधानसभा (UP Vidhan Sabha) का नजारा अब बदल गया है. योगी सरकार ने अधिकांश सरकारी कार्यालय को पेपरलेस करने का कदम उठाने के साथ अब उत्तर प्रदेश विधानमंडल की कार्यवाही को भी पेपरलेस कर लिया है. सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने विधानसभा में गुरुवार को ई -विधान एप्लीकेशन केंद्र का लोकार्पण किया, जिससे विधानसभा की कार्यवाही का ऑनलाइन संचालन किया जाएगा. दरअसल, इस बार विधायक कागज-पेन लेकर नहीं बल्कि टैबलेट से विधानसभा में सवाल पूछेंगे और अपने क्षेत्र के मुद्दों को उठाएंगे. टैबलेट में पूरा ब्योरा दर्ज होगा. यह व्यवस्था यूपी विधानसभा के पहले सत्र से ही लागू होगी. आगामी 23 मई से आहूत विधानसभा के बजट सत्र की कार्यवाही का अब सभी प्रमुख सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से सदन की बैठक का लाइव प्रसारण प्रदेश की जनता देख सकेगी.
बता दें कि विधानसभा की कार्रवाई में टैब कैसे काम करेगा, इसके लिए बाकायदा विधायकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा. यही नहीं यह टैबलेट विधायकों की सीट पर ही काम करेंगे. दूसरी जगह बैठने पर नहीं काम करेंगे. इस टैब में प्रश्नकाल में होने वाले सवाल और उनके लिखित जवाब लोड होंगे. विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने बताया कि यह व्यवस्था अब शूरू होने जा रही है. इसके लिए विधायकों को प्रशिक्षण भी दिया जाएगा. इसका ट्रायल विधानसभा के पहले सत्र में ही किया जाएगा.
उत्तर प्रदेश विधान सभा गैलरी के सौंदर्यीकरण कार्यों व NeVA (नेशनल ई-विधान) का लोकार्पण हुआ pic.twitter.com/vPup76OEm6
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) May 19, 2022
नेशनल ई विधान एप्लिकेशन एक तरह का सॉफ्टवेयर है. वन नेशन वन एप्लिकेशन के तहत देश के विभिन्न राज्यों में यह व्यवस्था लागू हो रही है. देश के सभी राज्यों की विधानसभा इससे जुड़ने के बाद संसद और राज्यों की विधानसभा डिजिटली जुड़ जाएंगे.
आजम खान को अंतरिम जमानत मिलने के बाद शिवपाल यादव बोले- आ गई वह घड़ी, जिसका इंतजार था
उत्तर प्रदेश विधानमंडल की कार्यवाही को कागज रहित बनाने के लिए विधानमंडल के बजट सत्र से नेशनल ई-विधान परियोजना को लागू करने की तैयारी को सरकार ने पूरा कर लिया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज विधान भवन में नेशनल ई-विधान एप्लीकेशन केंद्र का लोकार्पण किया. उनके साथ विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य तथा वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना भी थे. अब उत्तर प्रदेश में ई विधान मंडल सत्र होगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: BSP MLA, CM Yogi, Lucknow News Today, Samajwadi Party समाजवादी पार्टी, UP news, UP Vidhan Sabha, Yogi government