जालौन. यूपी के जालौन में शुक्रवार को जिला अधिकारी कार्यालय में लोग उस वक्त हैरान रह गए, जब गले और हाथ में रुद्राक्ष की माला, जटा पर चांद और कमर पर शेर की छाल नुमा कपड़े पहने एक व्यक्ति पहुंच गया. दरअसल जालौन के रहने वाले भोले बाबा के नाम से प्रसिद्ध नत्थू सिंह की जमीन और मकान पर कुछ दबंगों ने कब्जा कर लिया है. वह इस मामले में जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के जनता दरबार में अपनी फरियादी लेकर पहुंचे.
इस दौरान भोले बाबा ने जिलाधिकारी के दरबार में अपनी जमीन और मकान को दबंगों से छुड़वाने की गुहार लगाई. जबकि वह जालौन की कालपी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सुरैला निवासी हैं. भोले बाबा उर्फ नत्थू पुत्र मनिका ने जिलाधिकारी को अपना शिकायती पत्र देते हुए बताया कि वह एक संन्यासी हैं. वहीं, उनकी जमीन और मकान कालपी तहसील के ग्राम सुरैला में है. गाटा संख्या 260 में रकवा 0.454 हेक्टेयर, 318/8 रकवा में 0.567 हेक्टेयर, रकवा 518 में 0.012, रकवा 39च में 0.891 हेक्टेयर और मौजा सुरौली के गाटा संख्या 39घ में 0.397 हेक्टेयर भूमि स्थित है.
दबंगों पर कार्रवाई की मांग
भोले बाबा ने जिलाधिकारी से कहा कि गांव के अपराधी किस्म के व्यक्ति राम सिंह पुत्र कन्धी और रतन सिंह पुत्र मथुरा ने जमीन व मकान पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया है. उन्हें हटाने के लिए उसने कई बार प्रयास किया, लेकिन दबंग और आपराधिक किस्म के उक्त लोगों ने गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी. पीड़ित भोले बाबा ने जिलाधिकारी से प्रार्थना करते हुए कहा कि इस मामले में मकान व जमीन पर कब्जा करने वाले आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए साथ ही उसे जमीन और मकान पर कब्जा दिलाया जाए.
जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने दिया ये आदेश
मामले का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने तत्काल कालपी के नायब तहसीलदार और कोतवाल को कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि पीड़ित को न्याय दिलाया जाएगा, जो भी उसकी जमीन और मकान होगा उसका कब्जा दिलाया जाएगा. दरअसल यूपी में योगी 2.0 सरकार बनी है, तब से जमीन और मकानों पर अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ प्रशासनिक अधिकारी लगातार कार्रवाई कर रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Jalaun news, Jalaun police, UP Government