संजय सिंह मेरठ के चैम्बर ऑफ कॉमर्स (Chamber Of Commerce) में पार्टी बैठक के बाद संवाददाताओं से बात कर रहे थे. (फाइल फोटो)
लखनऊ. आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह (AAP MP Sanjay Singh) के खिलाफ लखनऊ की एमपी-एमएलए कोर्ट (MP-MLA Court) ने गैर जमानती वारंट जारी किया है. वह काफी दिनों से उत्तर प्रदेश सरकार (UP Government) को जातिवादी कहने के आपराधिक मामले में गैरहाजिर चल रहे थे. जबकि इस मामले में एमपी-एमएलए कोर्ट में अगली सुनवाई 17 फरवरी को होगी.
सांसद संजय सिंह के खिलाफ 12 अगस्त 2020 को थाना हजरतगंज में एफआईआर दर्ज हुई थी. उन्होंने कहा था कि उत्तर प्रदेश की सरकार जातिवादी है और यहां सिर्फ एक जाति का वर्चस्व है. उसके बाद उनके खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हुए थे. इसी मामले में आज एमपी-एमएलए कोर्ट में सुनवाई हुई थी. यही नहीं, इसी मामले में हाईकोर्ट से याचिका खारिज होने के बाद संजय सिंह ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी देते हुए कोर्ट में हाजिर होने के लिए 15 दिन का समय मांगा था. वहीं, आप सांसद के खिलाफ उत्तर प्रदेश में दर्ज आपराधिक मामलों को खारिज करने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने अगले हफ्ते के लिए टाल दिया है. यानी सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को आप सांसद की गिरफ्तारी पर रोक लगाने की मांग पर कोई आदेश नहीं दिया है, जोकि उनके लिए एक बड़ा झटका है.
यह भी पढ़ें- बड़ी खबर: 14 फरवरी से नई दिल्ली-लखनऊ मार्ग पर फिर दौड़ेगी तेजस एक्सप्रेस, जानें क्या रहेगा किराया?
आप सांसद ने कही यह बात
सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करके संजय सिंह ने उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में दर्ज एफआईआर को रद्द करने की मांग की है. एफआईआर संजय सिंह की लखनऊ में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद दर्ज कराई गई थी. उनका कहना है कि उनके खिलाफ मुकदमा राजनीतिक प्रतिशोध की भावना से दर्ज कराया गया है. इसके अलावा आप नेता ने कहा कि उन्हें आठ जिलों में दर्ज आठ एफआइआर की जानकारी है जिनमें लखनऊ, संत कबीर नगर, खीरी, बागपत, मुजफ्फरनगर, बस्ती और अलीगढ़ शामिल है. उनका कहना है कि इन एफआइआर का मकसद याचिकाकर्ता और उसके राजनीतिक सहयोगियों को परेशान करना है.
.
Tags: Aam aadmi party, Allahabad high court, Lucknow news, Sanjay singh, Supreme Court, UP Government, UP news
PTR News : पीलीभीत टाइगर रिजर्व ने पूरा किया 9 साल का सफर, देखिए खूबसूरत तस्वीरें
'लगे रहो मुन्ना भाई' से 'रब ने बना दी जोड़ी' तक, फैमिली के साथ बिंदास देखें... बॉलीवुड की ये 7 शानदार फिल्में
ये 8 धांसू फिल्में इसी साल होंगी रिलीज, शाहरुख-सलमान पर भारी पड़ेगा साउथ सुपरस्टार, 'दंगल' और 'पठान' का टूटेगा रिकॉर्ड!