गुरुग्राम के मेदांत अस्पताल में सोमवार सुबह मुलायम सिंह यादव का निधन हो गया.
गुरुग्राम के मेदांत अस्पताल में सोमवार सुबह मुलायम सिंह यादव का निधन हो गया. बताया जा रहा है कि सुबह 8 से 8:30 बजे के बीच उन्होंने अंतिम सांस ली. 22 अगस्त को नेता जी को मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था और 1 अक्टूबर की रात को आइसीयू में शिफ्ट किया गया था. मेदांता के एक डॉक्टरों का पैनल उनका इलाज कर रहा था.
सपा के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, नेताजी का पार्थिव शरीर लखनऊ ले जाया जाएगा. वहां पार्टी ऑफिस और विधानसभा में उनका पार्थिव शरीर रखा जाएगा. लखनऊ के बाद सैफई ले जाया जाएगा और सैफई में अंतिम संस्कार होगा.
सपा अध्यक्ष और मुलायम के पुत्र अखिलेश यादव ने एक ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में आखिरी सांस ली. अखिलेश ने ट्वीट में कहा कि मेरे आदरणीय पिता जी और सबके नेता जी नहीं रहे. मुलायम सिंह यादव अगस्त से अस्पताल में भर्ती थे और उन्हें दो अक्टूबर को आईसीयू में स्थानांतरित कर दिया गया था और तब से वह जीवन रक्षक दवाओं पर थे. उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री के निधन पर समाजवादी पार्टी में शोक की लहर है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Akhilesh yadav, Mulayam Singh Yadav, Mulayam singh yadav news