होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /अजीत सिंह हत्याकांड में मुन्ना बजरंगी का हत्यारोपी गैंगस्टर सुनील राठी भी नामजद, शूटर ने उगले राज

अजीत सिंह हत्याकांड में मुन्ना बजरंगी का हत्यारोपी गैंगस्टर सुनील राठी भी नामजद, शूटर ने उगले राज

लखनऊ के अजीत सिंह हत्याकांड में गैंगस्टर सुनील राठी का नाम सामने आया है.

लखनऊ के अजीत सिंह हत्याकांड में गैंगस्टर सुनील राठी का नाम सामने आया है.

Lucknow News: अजीत सिंह हत्याकांड के आरोपी शूटर राजेश तोमर ने बताया कि हत्या के बाद जेल में बंद गैंगस्टर सुनील राठी ने ...अधिक पढ़ें

लखनऊ. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में पूर्व ब्लाक प्रमुख अजीत सिंह की निर्मम हत्या (Ajit Singh Murder Case) मामले में पुलिस ने पश्चिम उत्तर प्रदेश के कुख्यात गैंगस्टर सुनील राठी (Gangster Sunil Rathi) को भी आपराधिक साजिश का आरोपी बनाया है. दरअसल पुलिस को शूटर राजेश तोमर (Shooter Rajesh Tomar) ने रिमांड के दौरान सुनील राठी की भूमिका की जानकारी दी. पता चला है कि फरारी के दौरान राजेश तोमर को एक लाख रुपये सुनील राठी ने भिजवाए थे. इस दौरान राजेश तोमर को अलीगढ़ और नई दिल्ली में रुकने का इंतजाम भी सुनील राठी ने किया था. पुलिस ने केस दर्ज करने के बाद अब सुनील राठी को रिमांड पर लेने की तैयारी शुरू कर दी है.

लखनऊ के पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने बताया कि अजीत सिंह की हत्या में शामिल एक शूटर राजेश तोमर उर्फ जय ने पुलिस कस्टडी रिमांड के दौरान पूछताछ में सुनील राठी की भूमिका का खुलासा किया है. अजीत सिंह की हत्या को अंजाम देने के बाद सुनील राठी ने ही राजेश तोमर को फरार होने में मदद की थी. पूछताछ में सामने आया कि राजेश को दो बार में एक लाख रुपये भिजवाए थे. जांच में यह भी सामने आया फरारी के दौरान सुनील राठी राजेश तोमर के संपर्क में था. जेल के अंदर से ही सुनील राठी राजेश तोमर से बात कर रहा था और उसके मूवमेंट में पूरी मदद कर रहा था. अब पुलिस जल्द ही सुनील राठी को भी रिमांड पर लेगी.

वापस जेल भेज गया शूटर राजेश तोमर

वहीं रिमांड अवधि खत्म होने के बाद शुक्रवार देर शाम पुलिस ने राजेश तोमर उसको जेल में दाखिल कर दिया है. बता दें 6 जनवरी 2021 को राजधानी लखनऊ के विभूति खंड इलाके में पूर्व ब्लाक प्रमुख अजीत सिंह की ताबड़तोड़ गोलियां बरसा कर हत्या हुई थी. इस मामले में राजेश तोमर, बंटी उर्फ मुस्तफा, गिरधारी जैसे शूटर शामिल थे.

शूटर गिरधारी इनकाउंटर में मारा जा चुका है

शूटर गिरधारी पुलिस कस्टडी रिमांड के दौरान भागने की कोशिश में मुठभेड़ में मारा जा चुका है जबकि मुस्तफा और राजेश तोमर को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. इस सनसनीखेज हत्याकांड से लखनऊ पुलिस की काफी किरकिरी हुई थी, पुलिस ने बहुत कम समय में ही हत्याकांड का खुलासा कर आरोपियों पर कार्रवाई भी कर दी है.

आपके शहर से (लखनऊ)

Tags: Gangster, Lucknow News Update, Mukhtar Ansari News, UP news updates, UP Police उत्तर प्रदेश, Uttarpradesh news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें