होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /Navratri 2023: ब्रेकअप या तलाक चाहते हैं? इस देवी मंदिर में करें पूजा, नवरात्रि में उमड़ते हैं भक्त

Navratri 2023: ब्रेकअप या तलाक चाहते हैं? इस देवी मंदिर में करें पूजा, नवरात्रि में उमड़ते हैं भक्त

X
यही

यही हैं बंदी देवी मां जिनके दर्शन करने से अनचाहे रिश्तों से छुटकारा मिलता है.

Lucknow News : नवरात्रि में यहां काफी भीड़ लगती है. अगर कोई यहां दर्शन करना चाहे तो सुबह 6 से दोपहर 12 बजे और शाम 4 से ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट : अंजलि सिंह राजपूत

लखनऊ. क्या आप ब्रेकअप चाहते हैं और हो नहीं पा रहा है या आपका तलाक का मुकदमा कोर्ट में फंसा हुआ है, लेकिन उसका समाधान नहीं हो पा रहा या अनचाहे रिश्तो में उलझ गए हैं, जिनसे छुटकारा पाना चाहते हैं? तो आपको इन सभी समस्याओं से बाहर निकालती हैं लखनऊ के छोटे काशी में स्थित बंदी मां! सुनने में थोड़ा अटपटा जरूर लगता है लेकिन यही यहां की मान्यता है. अगर आप यहां दर्शन करना चाहते हैं तो चौपटिया के कटरा पहुंच जाएं. चार धाम मंदिर के ठीक पीछे ही यह मंदिर है.

यहां की प्रबंधक सुशीला बाजपेई ने बताया बंदी मां के दर्शन करने से लोग अनचाहे रिश्तों से बाहर निकल आते हैं. रिश्तों से मुक्ति दिलाती है बंदी मां. बंधनों से कोई मुक्ति चाहता है तो यहां दर्शन करें. बंधन चाहे जैसा भी हो अगर उससे भक्त परेशान हैं, तो यहां दर्शन करने से उसकी सभी समस्याओं का समाधान होता है. यह मंदिर कटरा रानी के नाम से भी मशहूर है.

katra devi mandir, famous temple lucknow, Lucknow news, Uttar Pradesh, Navratri 2023, Devi mandir, breakup song, divorce cases, local18 Hindi news, लखनऊ,‌‌ उत्तर प्रदेश, नवरात्रि 2023, बंदी देवी मां, तलाक, समस्याओं का समाधान, हिंदी खबरें, लखनऊ की खबरें, लखनऊ न्यूज, local18, news18, news18 hindi, news18 india, news in hindi, हिंदी में खबरें

आपके शहर से (लखनऊ)

बंदी मां को चढ़ाई जाती है पायल

जब लोगों की मन्नतें पूरी हो जाती हैं तो मां के पैरों में पायल अर्पित करते हैं और उन्हें सुहाग का सामान अर्पित किया जाता है. इसके अलावा उन्हें मिठाई का भोग लगाया जाता है. उन्होंने बताया कि ब्राह्मणों में एक जाति है बाजपेई, उनकी कुलदेवी भी बंदी मां है. बाजपेई लोगों के घरों का कोई भी शुभ काम यहां दर्शन किए बगैर पूरा नहीं होता. मां का मुख उत्तर में है.

उन्होंने बताया कि मंदिर बेहद प्राचीन है. मां की प्रतिमा यहां कैसे आई यह किसी को नहीं पता है लेकिन यह मंदिर उनके पूर्वजों द्वारा स्थापित की गई है. जिनका नाम बंदी दन बाजपेई था. वह मां के बड़े भक्त थे उन्होंने यहां इस मूर्ति की स्थापना कराई थी.

Tags: Lucknow news, Navratri festival

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें