होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /Lucknow News: लखनऊ के इस प्राचीन मंदिर की 41 लाख घंटियां होंगी नीलाम, आप भी लगा सकते हैं बोली

Lucknow News: लखनऊ के इस प्राचीन मंदिर की 41 लाख घंटियां होंगी नीलाम, आप भी लगा सकते हैं बोली

Naya Hanuman Temple Lucknow: लखनऊ के अलीगंज स्थित नया हनुमान मंदिर की घंटियां नीलाम होंगी. अगर आप भी इन घंटियों को खरीद ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट: अंजलि सिंह राजपूत

लखनऊ. यूपी की राजधानी लखनऊ के अलीगंज स्थित नया हनुमान मंदिर की घंटियां नीलाम होंगी. यह घंटियां भक्तों द्वारा मन्नत पूरी होने पर वहां पर बांधी जाती हैं. खास बात यह है कि यहां बंधी हुई घंटियां सभी आकार की हैं. कई भक्तों ने तो कई किलो के घंटे चढ़ाए हैं. ऐसे में मंदिर परिसर घंटियों से भर जाने के चलते अब इनकी नीलामी की जाएगी. जबकि टेंडर 26 मार्च को खुलेगा.

अगर आप भी इन घंटियों को खरीदना चाहते हैं, तो बोली लगा सकते हैं. मंदिर में करीब 41 लाख के घंटियां हैं. एक घंटे का मूल्य बाजार की कीमतों के आधार पर लगाया जाएगा. इस पूरे मामले पर मंदिर ट्रस्ट के सचिव राजेश पांडेय ने बताया कि यह मंदिर बेहद प्राचीन है. 6 जून 1783 में इसकी स्थापना की गई थी.

आपके शहर से (लखनऊ)

मंदिर का स्टोर रूम भर चुका
इस मंदिर को नवाब वाजिद अली शाह की बेगम ने बनवाया था. यहां पर आने वाले भक्त मन्नत पूरी होने पर चांदी का मुकुट और घंटियां बांधते हैं जिनको मंदिर के स्टोर रूम में रख दिया जाता है. अब मंदिर का स्टोर रूम भर चुका है. ऐसे में नए भक्त जो घंटी बांधने आ रहे हैं उनके लिए जगह नहीं बची है. इसी वजह से घंटियों की नीलामी की जा रही है, जो कि 26 मार्च को होगी है.

मंदिर का होगा विकास
मंदिर ट्रस्ट के सचिव राजेश पांडेय ने बताया कि हाईकोर्ट ने इस मंदिर के लिए 11 लोगों का ट्रस्ट बनाया है. सब कुछ कड़ी निगरानी में ही किया जाता है. ऐसे में नीलामी के जरिए जो पैसा आएगा उसे मंदिर के विकास में लगा दिया जाएगा. अभी मंदिर का प्रमुख द्वार जर्जर हो चुका है. दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है. उसे बनवाया जाएगा. मंदिर में बड़ा हॉल बन रहा है जहां पर कथा और सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे. इसके अलावा गौशाला को भी विकसित करना है. यही नहीं, घंटियां बांधने के लिए जो रॉड लगी हुई है उसका भी निर्माण कराया जाना है.

2012 में भी हुई थी नीलामी
मंदिर ट्रस्ट के सचिव राजेश पांडेय ने बताया कि ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है बल्कि अक्सर होता रहा है. वर्ष 2012 में भी इस तरह घंटियों की नीलामी की गई थी. अब इतने सालों बाद दोबारा नीलामी की जा रही है.

Naya Hanuman Temple Lucknow

Tags: Lord Hanuman, Lucknow news, UP news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें