UP में कोरोना टीकाकरण पर चिकित्सा महानिदेशक का बयान, कहा- 'कुछ लोगों में रिएक्शन होना स्वाभाविक लक्षण'

यूपी में कोरोना टीका पर चिकित्सा महानिदेशक डॉ. डीएस नेगी ने की न्यूज 18 से बात, कहा- कुछ लोगों में रिएक्शन स्वाभाविक लक्षण
देश की सबसे बड़ी आबादी वाले उत्तर प्रदेश में कोरोना वैक्सीन आम जनता को दी जा रही है. अभी 60 साल से उपर के लोगों को वैक्सीन दी जा रही है. इसके तमाम पहलूओं पर न्यूज़ 18 ने बात की है प्रदेश के चिकित्सा महानिदेशक डॉ. डीएस नेगी से.
- News18Hindi
- Last Updated: March 1, 2021, 9:19 PM IST
लखनऊ. देश की सबसे बड़ी आबादी वाले उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) आम जनता को दी जा रही है. फिलहाल अभी 60 साल से उपर के लोगों को वैक्सीन दी जा रही है. इसके तमाम पहलूओं पर न्यूज़ 18 ने बात की है प्रदेश के चिकित्सा महानिदेशक डॉ. डीएस नेगी (Dr. DS negi) से.
सवाल - शहर में टीका लगाने वाले अस्पतालों की सूची और कैसे चुने कि किसमें लगवाना चाहिए ?
जवाब - किसी शहर में यदि कोरोना के बहुत कम केस आये होंगे तब भी उस शहर में टीकाकरण उतनी ही सक्रियता से किया जायेगा. ठीक वैसे ही जैसे भले ही पोलियो भारत से खत्म हो गया है, लेकिन इसके टीके हर जगह लगाये जाते हैं और दवा पिलाई जाती है.
सवाल - कौन -कौन सी वैक्सीन उपलब्ध हैं. उनके नफा नुकसान क्या हैं ?
जवाब - अभी तो दो वैक्सीन उपलब्ध हो रही हैं. को-वैक्सीन और कोविशील्ड. इन्हीं में से कोई एक वैक्सीन लोगों को लगाई जा रही है और आगे भी लगाई जायेगी.
सवाल - वैक्सीन दिये जाने के बाद होने वाले रिएक्शन के बारे में क्या कहेंगे ?
जवाब - बहुत लोग ऐसे होते हैं जिन्हें किसी भी टीके के बाद कुछ रिएक्शन की शिकायतें आती हैं. ये स्वाभाविक समस्या होती है. इसीलिए ये तय किया गया है कि टीका लगाने के बाद व्यक्ति को कम से कम आधे घण्टे तक वहीं अस्पताल में रहना होगा. यदि टीके से कोई रिएक्शन होगा तो इतने टाइम में पता चल जायेगा. हालांकि रिएक्शन का दर बहुत ही कम है.
सवाल - जिन्हें डायबटीज, हायपरटेंशन दिल, किडनी और लिवर के रोग हैं उनपर इस वैक्सीन का क्या असर होगा ?
जवाब - देखिये अभी दो तरह के लोगों के लिए टीकाकरण शुरु किया गया है. पहले वे जो 60 साल की उम्र पार कर चुके हैं. ऐसे लोगों को शत प्रतिशत टीका लगवाया जाना है. दूसरे ऐसे लोग हैं जिनकी उम्र 45 से 60 के बीच में हैं लेकिन, इन्हें डायबटीज, हायपरटेंशन, दिल, किडनी और लिवर की बीमारी है. 45 साल से उपर के ऐसे सभी व्यक्तियों को भी टीका लगाया जायेगा. हां, ये जरूर है कि इन्हें इस बाबत डॉक्टर से लिखवाना पड़ेगा. ऐसे मरीजों पर भी वैक्सीन का वही असर होगा जो सामान्य लोगों पर होगा.सवाल - टीका के लिए कैसे रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है ?
जवाब- जिन्हें टीका लगवाना है उन्हें भारत सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के एप्प Co-win पर रजिस्ट्रेशन करना होगा. इसे डाउनलोजड करके मोबाइल में इन्सटॉल कर लें. फिर रजिस्ट्रेशन करवायें.
सवाल - जहां टीका लगाया जा रहा है क्या वो जगह कोविड फैलाने का बहुत बड़ा केंद्र तो नहीं हो जायेगी?
जवाब - कोविड 19 के लिए टीकाकरण जरूर शुरु हो गया है लेकिन, कोरोना से बचने के सभी उपाय जारी रहेंगे. टीकाकरण केन्द्रों पर भी विशेष सावधानी बरती जा रही है. कहीं से कोई लापरवाही नहीं होने दी जायेगा.
सवाल - सेंटर पर जल्दी से टीका लगवाने या फिर कम इंतजार करने के उपाय क्या होंगे, अगर दिए गए समय से लेट हो जाएं तो क्या करना होगा?
जवाब - देखिये अभी तो वैक्सीनेशन की शुरुआत हुई है. लोगों को जल्दी टीका लग जाये यही हमारी प्राथमिकता है. हालांकि कोई दिये गये टाइम से लेट हो जाये तो क्या होगा, इसपर अभी कोई मंतव्य नहीं बना है. ऐसा कोई मामला सामने आयेगा तो देखा जायेगा.