होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /Lucknow Adhiveshan के मंच पर 3 साल के 'साधु' को देख दंग रह गए दर्शक, फर्राटे से बोलता है श्लोक

Lucknow Adhiveshan के मंच पर 3 साल के 'साधु' को देख दंग रह गए दर्शक, फर्राटे से बोलता है श्लोक

लखनऊ में न्यूज18 इंडिया के अधिवेशन में पहुंचा नन्हा कृष्ण भक्त.

लखनऊ में न्यूज18 इंडिया के अधिवेशन में पहुंचा नन्हा कृष्ण भक्त.

News18 Lucknow Adhiveshan Live: भागवत ने कविताओं के जरिये कृष्ण भक्ति का भी संदेश दिया. भागवत ने गीता सार पर श्लोक सुना ...अधिक पढ़ें

लखनुऊ. उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल का 24 मार्च को एक साल पूरा हो गया है. इस दौरान न्यूज18 इंडिया की तरफ से लखनऊ में अधिवेशन करवाया जा रहा है. इस अधिवेशन में योगी सरकार के कई मंत्री शामिल होंगे. रविवार को 12 बजे लखनऊ में इस अधिवेशन का आगाज हुआ है. शुरुआती सेशन में एक तीन साल का बच्चा भागवत भी मंच पर पहुंचा और उसके बोलचाल ने लोगों को हैरान कर दिया.

तीन साल के बच्चे का नाम भागवत है और वह फर्राटेदार तरीके से संस्कृत में श्लोक सुनाता है. इस दौरान बातचीत में भागवत ने बताया कि वह स्कूल नहीं जाता है, क्योंकि स्कूल में भगवत गीता नहीं पढ़ाई जाती. इस दौरान बच्चे ने अलग तरह से ए, बी, सी, डी भी सुनाई. भागवत ने कहा कि ए फॉर अजुर्ग, बी फॉर बलराम और सी फॉर…चैतन्य होता है. वहीं, जब उनसे गले में पहनी माला के बारे में पूछा गया तो कहा कि वह इससे जाप करते हैं.

इस दौरान भागवत ने कविताओं के जरिये कृष्ण भक्ति का भी संदेश दिया. भागवत ने गीता सार पर श्लोक सुनाते हुए कहा कि कर्म करते रहिये और फल की चिंता ना करें. वहीं, स्टेज पर नंगे पांव आने पर भागवत ने बताया कि व्रत के दौरान वह जूता-चप्पल नहीं पहनता है. साथ ही कहा कि वह बड़े होकर शीला प्रभुपात की तरह बनना चाहते हैं. साथ ही बताया कि उससे कई बार राधा रानी भी मिल चुकी हैं. जब उनसे पूछा गया कि वह कभी वृंदावन घूमने गए हैं तो बोले कि वृंदावन घूमने नहीं, भगवान के दर्शन करने जाते हैं.

आपके शहर से (लखनऊ)

अधिवेशन में क्या क्या होगा

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल के 1 वर्ष पूरे करने के उपलक्ष्य में यह आयोजन हो रहा है. News18 इंडिया अपने लखनऊ अधिवेशन यह आयोजन करवा रहा है. लखनऊ अधिवेशन में करीब 30-30 मिनट के सत्र होंगे. कार्यक्रम का शुभारंभ दोपहर 12 बजे से हुआ है.

Tags: CM Yogi, Up news in hindi

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें