News18n Lucknow Adhiveshan: योगी के मंत्री असीम अरुण ने बताया क्यों यूपी में है कानून का राज
लखनऊ. योगी सरकार के 6 साल के कार्यकाल पूरा होने पर न्यूज़18 के खास कार्यक्रम लखनऊ अधिवेशन में मंत्री असीम अरुण ने खुलकर अपनी बात रखी. असीम अरुण ने कहा कि पुलिस भी वही है, थाने भी वही हैं, कानून भी वही है, लेकिन फिर भी कानून का राज है. उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनते ही उन्होंने पुलिस के मनोबल को ऊंचा किया. असीम अरुण ने कहा कि समाजवादी पार्टी सरकार जब अपराधी पुलिस के ऊपर गोली चलाते थे तो पुलिस सिर छिपा लेती थी, या भाग जाना बेहतर समझती थी.
असीम अरुण ने कहा कि एनकाउंटर की कोई पॉलिसी नहीं है. लेकिन आज जब अपराधी गोली चलाता है तो जवाब में उसे गोली मिलती है. पिछले सालों में एनकाउंटर की वजह से अपराधियों के गोली चलाने के मामले कम हुए हैं. अपराधियों का मनोबल गिरा है. आज पुलिस कानून पुलिस के दायरे रहते हुए ऑफेंसिव मोड में है. चाहे माफिया हो या अपराधी खुलकर पुलिस कार्रवाई कर रही है. पहले ऐसा नहीं था. पिछली सरकारों में जब पुलिस पर गोली चलती थी तो वह डरी हुई होती थी, कि कहीं उसी को न फंसा दिया जाए या फिर मारे न जाएं.
त्यौहार उत्सव के लिए होते हैं, बवाल के लिए नहीं
असीम अरुण ने कहा कि त्यौहार उत्सव के लिए होते हैं, बवाल के लिए नहीं. और योगी सरकार में यह सुनिश्चित हुआ है. समाजवादी पार्टी के शासन काल में आपराधिक एलिमेंट को बढ़ावा दिया गया. आज आपराधिक एलिमेंट कुचल दिए गए हैं और आम आदमी खुश है. हर त्योहार से पहले मुख्यमंत्री योगी खुद कानून-व्यवस्था को लेकर अधिकारियों की मीटिंग जरूर लेते हैं.
.
Tags: Yogi government