Corona Night Curfew: इन शहरों में रात में बाहर निकलने पर लगा है बैन, देखें-इस लिस्ट में कहीं आपकी सिटी तो नहीं?

कोरोना वायरस की वजह से लगातार नाइट कर्फ्यू लगाने का ऐलान हो रहा है.
Night Curfew In MP, UP, Rajasthan and Delhi: कोरोना वायरस की बढ़ती रफ्तार से न सिर्फ केंद्र सरकार बल्कि राज्य सरकारें भी परेशान हैं. इसी वजह से यूपी, मध्य प्रदेश और राजस्थान के कई शहरों में नाइट कर्फ्यू का ऐलान कर दिया गया है. जबकि दिल्ली में 6 अप्रैल से नाइट कर्फ्यू लगा हुआ है.
- News18Hindi
- Last Updated: April 8, 2021, 7:16 PM IST
लखनऊ/भोपाल/जयपुर. देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) की महामारी की दूसरी लहर से हालात बेहद खराब होते जा रहे हैं. जबकि भारत में गुरुवार को पहली बार एक दिन में कोरोना के 1 लाख 26 हजार 789 केस सामने आने से हड़कंप मचा हुआ है. बता दें कि पिछले साल महामारी शुरू होने के बाद यह अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. कोरोना संक्रमितों की संख्या के हिसाब से भारत दुनिया का तीसरा सबसे प्रभावित देश है.
महाराष्ट्र (Maharashtra) के साथ दिल्ली, मध्य प्रदेश, पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश आदि में काफी संख्या में कोरोना मामले सामने आ रहे हैं. जबकि कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए कई राज्यों ने नाइट कर्फ्यू (Night Curfew) का ऐलान कर दिया है. लेकिन हम यहां मध्य प्रदेश, यूपी, राजस्थान, उत्तराखंड, झारखंड, बिहार, छत्तीसगढ़, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली की बात कर रहे हैं. बहरहाल, महाराष्ट्र के बाद कोरोना वायरस की सबसे अधिक मार मध्य प्रदेश, यूपी, राजस्थान और दिल्ली पर पड़ रही है. इसी वजह से स्थानीय सरकारों ने नाइट कर्फ्यू का ऐलान कर दिया है. दिल्ली सरकार ने पूरे राज्य में 6 अप्रैल से नाइट कर्फ्यू लगा रखा है.
महाराष्ट्र (Maharashtra) के साथ दिल्ली, मध्य प्रदेश, पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश आदि में काफी संख्या में कोरोना मामले सामने आ रहे हैं. जबकि कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए कई राज्यों ने नाइट कर्फ्यू (Night Curfew) का ऐलान कर दिया है. लेकिन हम यहां मध्य प्रदेश, यूपी, राजस्थान, उत्तराखंड, झारखंड, बिहार, छत्तीसगढ़, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली की बात कर रहे हैं. बहरहाल, महाराष्ट्र के बाद कोरोना वायरस की सबसे अधिक मार मध्य प्रदेश, यूपी, राजस्थान और दिल्ली पर पड़ रही है. इसी वजह से स्थानीय सरकारों ने नाइट कर्फ्यू का ऐलान कर दिया है. दिल्ली सरकार ने पूरे राज्य में 6 अप्रैल से नाइट कर्फ्यू लगा रखा है.

मध्य प्रदेश के सभी शहरों में नाइट कर्फ्यू
कोरोना की रफ्तार से परेशान मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने न सिर्फ राज्य के सभी शासकीय कार्यालयों में तीन महीने तक हफ्ते में सिर्फ पांच दिन सुबह 10 से शाम 6 बजे तक खोलने का आदेश जारी किया है बल्कि राज्य के सभी नगरीय क्षेत्रों में 8 अप्रैल से नाइट कर्फ्यू का ऐलान कर दिया है, जो कि अगले आदेश तक जारी रहेगा. नाइट कर्फ्यू रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक रहेगा. इसके अलावा हर रविवार को सभी शहरों में संपूर्ण लॉकडाउन रहेगा. इसमें इसमें भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, छिंदवाडा, उज्जैन, मंदसौर और होशंगाबाद समेत सभी बड़े शहर शामिल हैं. इस पहले 12 जिलों में नाइट कर्फ्यू लगा हुआ था.