होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /अब पंखा नहीं बनेगा मौत का फंदा, इस शख्स ने बनाया है खास तरह का स्मार्ट डाउन रॉड

अब पंखा नहीं बनेगा मौत का फंदा, इस शख्स ने बनाया है खास तरह का स्मार्ट डाउन रॉड

इनोवेशन हब के हेड महीप सिंह ने एक खास तरह का स्मार्ट डाउन रॉड बनाया है.

इनोवेशन हब के हेड महीप सिंह ने एक खास तरह का स्मार्ट डाउन रॉड बनाया है.

Lucknow News: डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्याल के इनोवेशन हब के हेड महीप सिंह ने एक खास तरह का स्मार्ट डाउन ...अधिक पढ़ें

अंजलि सिंह राजपूत
लखनऊः पूरी दुनिया में लोग किसी न किसी वजह से परेशान होकर आत्महत्या का कदम लगातार उठाते हुए नजर आ रहे हैं. आत्महत्या का सबसे आसान जो तरीका है. जिसे ज्यादातर लोग अपनाते हैं वह है कमरे के पंखे को फंदा बनाकर उस पर झूल जाना. पंखा किसी की मौत का कारण न बने इसीलिए लखनऊ के एक शख्स ने एक नया तरीका खोज निकाला है.

दरअसल डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्याल के इनोवेशन हब के हेड महीप सिंह ने एक खास तरह का स्मार्ट डाउन रॉड बनाया है. इस रॉड के सहारे पंखा लटकाने के कई फायदे होंगे. इसे स्पेशल लैच मैकेनिज्म का प्रयोग करके बनाया गया. इसमें तीन दो-दो फीट के स्टील रॉड का प्रयोग किया गया है. रॉड के सबसे ऊपरी हिस्से में स्प्रिंग और मैग्नेट कपलर का यूज किया गया है. इस रॉड पर पंखा लटकाया जाएगा.

खास बात यह है कि इस पर 40 किलो या इससे ज्यादा का भार होते ही रॉड खुल जाएगा और पंखा नीचे चला आयेगा. ऐसे में पंखे का इस्तेमाल फांसी पर लटकने वाले के लिए यह काम नहीं आयेगा.

आपके शहर से (लखनऊ)

साफ-सफाई भी होगी आसान
पंखे की साफ-सफाई का काम जोखिम भरा होता है. सफाई के लिए सीढ़ी का इस्तेमाल किया जाता है या तो फिर मेज और स्टूल का सहारा लेना पड़ता है. इस दौरान कई बार गिरने का खतरा तो रहता ही है साथ में करेंट लगने का डर भी होता है. इस खास तरह के स्मार्ट रॉड में पंखा टंगा होने से साफ-सफाई काफी आसान हो जाएगी. पंखे के पास नहीं जाना होगा बल्कि पंखा ही नीचे आ जाएगा.

सफाई करने के लिए बस किसी डंडे से पंखे को नीचे से पुश करना होगा. इसके बाद रॉड धीरे-धीरे खुलता जाएगा और पंखा नीचे आ जाएगा. इसी तरह सफाई के बाद पंखे को ऊपर करने पर रॉड अपने आप छोटा हो जाएगा. इस स्मार्ट रॉड का पेटेंट हो गया है. अब इसे कॉमर्सलाइज कराने पर जोर दिया जा रहा है.

Tags: Lucknow news, Suicide Case, Uttar pradesh news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें