लखनऊ के इकाना स्टेडियम में एक बार फिर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेला जाएगा.
रिपोर्ट : अंजलि सिंह राजपूत
लखनऊ. उत्तर प्रदेश की राजधानी में एक बार फिर टीम इंडिया की क्रिकेट टीम और उनके फैन्स जुटेंगे क्योंकि महज पांच महीने के अंदर ही टी-20 क्रिकेट मुकाबला होने जा रहा है. जी हां, इस बार भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 क्रिकेट मुकाबला अगले साल 29 जनवरी 2023 को अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा. यहां यह टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला होगा. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने कार्यक्रम का शेड्यूल जारी किया है. इस मैच के दिलचस्प होने के साथ ही चर्चा स्टेडियम के टिकट की कीमत को लेकर बनी हुई है.
इससे पहले इकाना स्टेडियम में बीते छह अक्तूबर को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे मुकाबला हुआ था, जिसमें अफ्रीकी टीम ने नौ रन से जीत दर्ज की थी. इसी स्टेडियम में टीम इंडिया की पहली हार हुई थी. इस बार भी टीम इंडिया की जीत को आसान नहीं माना जा सकता क्योंकि इस बार मुकाबला टी-20 वर्ल्ड कप की सेमीफाइनलिस्ट न्यूजीलैंड से है. विशेषज्ञ कह रहे हैं कि फैन्स के लिए यह मैच बेहद रोमांचक और दिलचस्प होने की उम्मीद है.
मैच देखने के लिए फैन्स टिकट की बुकिंग कैसे कर सकते हैं? इसकी जानकारी अभी स्टेडियम प्रबंधन की ओर से जारी नहीं की गई है. माना जा रहा है कि जल्दी इस मैच के लिए बुकिंग शुरू की जाएगी. बुकिंग दोनों ही तरह से रखी जाएगी ऑनलाइन और ऑफलाइन. ऐसी भी संभावना है कि इस बार टिकट महंगा होने वाला है क्योंकि पिछली बार इस मैच को देखने के लिए बड़ी संख्या में फैन्स आए थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Cricket news, International Stadium, Lucknow news
भारतीय कप्तान से शादी के लिए बॉलीवुड बाला ने बदला धर्म, बनीं आयशा बेगम फिर किया दो बच्चों के पिता से निकाह
महंगा स्मार्ट TV क्यों खरीदना? जब 4 हजार की इस डिवाइस से डब्बा टीवी बन जाएगा स्मार्ट, बस आवाज देकर हो जाएगा काम
WhatsApp स्टेटस लगाने में आएगा अब और मजा! एक-दो नहीं आ गए हैं पूरे 5 नए फीचर्स, अब Voice मैसेज भी होंगे शेयर