Lucknow: सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सिक्योरिटी ने ये फैसला लिया है. (File photo)
लखनऊ. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) के गोमती नगर विस्तार इलाके में अगले तीन दिनों तक हाईराइज बिल्डिंग में रहने वाले अपने कपड़े नहीं सुखा सकेंगे. दरअसल में राजधानी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर प्रशासनिक अमला हाई अलर्ट पर है और उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सिक्योरिटी ने ये फैसला लिया है. हालांकि ये नियम पुलिस मुख्यालय के सिग्नेचर बिल्डिंग के आसपास रहेगा. जहां पीएम मोदी का दौरा है. वहीं पुलिस और प्रशासन के अधिकारी आयोजन स्थलों पर तैयारियों में जुटे हैं. बता दें कि पुलिस मुख्यालय के सिग्नेचर बिल्डिंग में 19 से 21 नवंबर तक ऑल इंडिया डीजीपी कांफ्रेंस है. इस कांफ्रेंस में पीएम मोदी शामिल होने आ रहे हैं.
जानकारी के मुताबिक गोमतीनगर एक्सटेंशन की ओर से सरस्वती अपार्टमेंट वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष को पत्र दिया गया है और ये भी कहा गया है कि पीएम मोदी के कार्यक्रम के दौरान कोई भी नया व्यक्ति अपार्टमेंट में प्रवेश करता है तो पुलिस को इसकी सूचना दें.
पत्र में कहा गया है कि प्रधानमंत्री लखनऊ के गोमतीनगर स्थित पुलिस मुख्यालय की सिग्नेचर बिल्डिंग में आयोजित होने वाले पुलिस महानिदेशकों के सम्मेलन में भाग लेने आ रहे हैं और सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस ने हाईराइज अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों को 19 नवंबर से 22 नवंबर तक बालकनी में कपड़े न फैलाने और सूखाने के निर्देश दिए गए हैं. आज से लखनऊ में तीन दिन तक डीजीपी सम्मेलन आयोजित किया जाएगा. आज के कार्यक्रम में केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह रहेंगे और वह कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे.
आज शाम को लखनऊ पहुंचेंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री कार्यालय के मुताबिक पीएम शुक्रवार शाम को ही लखनऊ आएंगे. पीएम मोदी का आज बुंदेलखंड के झांसी और महोबा में कार्यक्रम हैं. इसके बाद वह सीधे लखनऊ पहुंचेंगे और आज रात्रि प्रवास के बाद अगले दिन पुलिस महानिदेशक सम्मेलन में शामिल होंगे. प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर एयरपोर्ट से लेकर सिग्नेचर बिल्डिंग तक तैयारियां जोरों पर हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Lucknow news, PM Modi, Pm narendra modi, UP DGP, UP police, Yogi government