होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /Lucknow Adhiveshan: PM किसान सम्मान योजना से UP में ढाई करोड़ किसानों को फायदा: देवेश चतुर्वेदी

Lucknow Adhiveshan: PM किसान सम्मान योजना से UP में ढाई करोड़ किसानों को फायदा: देवेश चतुर्वेदी

न्यूज 18 इंडिया के अधिवेशन में पहुंचे यूपी सरकार के अपर प्रमुख सचिव कृषि देवेश चतुर्वेदी और अपर मुख्य सचिव चीनी मिल एवं आबकारी संजय आर. भूसरेड्डी ने योजनाओं पर बात की.

न्यूज 18 इंडिया के अधिवेशन में पहुंचे यूपी सरकार के अपर प्रमुख सचिव कृषि देवेश चतुर्वेदी और अपर मुख्य सचिव चीनी मिल एवं आबकारी संजय आर. भूसरेड्डी ने योजनाओं पर बात की.

News18 Lucknow Adhiveshan: न्यूज 18 इंडिया के अधिवेशन में पहुंचे उत्तर प्रदेश सरकार के प्रशासनिक अधिकारियों ने यूपी को ...अधिक पढ़ें

News18 Lucknow Adhiveshan: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Government) ने अपने दूसरे टर्म के एक साल पूरे कर लिए हैं. ऐसे में योगी सरकार 2.0 के एक साल पूरे होने के मौके पर न्यूज 18 इंडिया (News 18 India) ने आज रविवार को लखनऊ अधिवेशन कार्यक्रम का आयोजन किया है. इसी क्रम में न्यूज 18 इंडिया के अधिवेशन में पहुंचे उत्तर प्रदेश सरकार के प्रशासनिक अधिकारियों ने यूपी को बदलने वाली योजनाओं पर विस्तार से बात की. लखनऊ अधिवेशन के मंच पर अपर प्रमुख सचिव कृषि देवेश चतुर्वेदी ने कहा, ‘पीएम किसान सम्मान योजना के चलते प्रदेश में ढाई करोड़ किसानों को फायदा मिला है. इससे उन्हें रोजमर्रा की किसानी की जरूरतें पूरी करने में मदद हो रही है.’

लखनऊ अधिवेशन के मंच पर अपर प्रमुख सचिव कृषि देवेश चतुर्वेदी ने कहा, ‘यूपी के किसान बहुत कम पराली जलाते हैं. वेस्ट यूपी में पराली बिक जाती है. जहां नहीं बिकती वहां अन्य कामों में लाई जाती है. इसके बावजूद पूरे देश में हम पराली जलाने की घटनाओं को 1000 तक से ले आए हैं. इसे लेकर हम काफी काम कर रहे हैं. देवेश चतुर्वेदी ने कहा, ‘आवारा पशुओं के लिए 6000 गोआश्रय स्थल बनाए गए हैं. ऐसी योजना शुरू की गई थी कि जो परिवार उन्हें अपने साथ रखना चाहें वह रख सकते हैं. नई योजना से भी ऐसा करने के लिए काफी मदद होगी.’

जीएसटी के बाद आबकारी विभाग नंबर दो: भूसरेड्डी
लखनऊ अधिवेशन के मंच पर अपर मुख्य सचिव चीनी मिल एवं आबकारी संजय आर. भूसरेड्डी ने कहा प्रदेश में जीएसटी के बाद आबकारी विभाग दूसरे नंबर पर आया है. पंजाब से हो रही अवैध तस्करी पर भी रोक लगी है. लखनऊ अधिवेशन के मंच पर अपर मुख्य सचिव चीनी मिल एवं आबकारी संजय आर. भूसरेड्डी ने कहा कि इथेनॉल प्रोडक्शन बढ़ने से देश के लिए काफी फायदा होगा. किसान को शक्कर के अलावा आय देने के लिए और चीनी मिलों को तुरंत रकम देने के लिए भी ये फायदेमंद साबित हुआ है.

आपके शहर से (लखनऊ)

" isDesktop="true" id="5663155" >

सैनिटाइजर के लाइसेंस और उत्पादन को बनाया आसान
संजय आर. भूसरेड्डी ने कहा, ‘पहले यूपी में सिर्फ एक कंपनी सैनिटाइजर बनाती थी. इसमें ड्रग का और एक्साइज के दो लाइसेंस लगते हैं. इसे लेने में तीन साल का समय लगता है, लेकिन हमने कोविड काल में डेढ़ दिन में ये लाइसेंस दिया और उन्होंने पांच दिन में सैनिटाइजर तैयार कर लिया. कोविड काल में यूपी ने पूरे देश में बहुत वाजिब कीमत पर सैनिटाइजर दिया.’

Tags: Devesh Chaturvedi, Lucknow news, UP news, Yogi adityanath

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें