के पास रविवार शाम एक बाइक और रोडवेज बस में भीषण टक्कर हो गई. जिसके बाद बाइक बस के नीचे घुस गई और उसमें आग लग गई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे डायल 100 के पुलिसकर्मियों ने न केवल जलती हुई बाइक को बस के नीचे से निकाला बल्कि बस में सवार 20 यात्रियों को भी सकुशल बाहर निकाला.
पुलिसकर्मियों ने जान की बाजी लगाकर 20 लोगों की जान बचाई. घटना के बाद वहां अफरा-तफरी का माहौल हो गया. हादसे के बाद बाइक सवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि बाइक सवार लोगों को गंभीर चोटें आईं हैं.
जानकारी के मुताबिक फन माॅल के पास बाइक और रोडवेज में जबरदस्त टक्कर हो गई. इस हादसे में बाइक पर सवार दो लोग बस के नीचे आ गए. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर पीआरवी-509 में तैनात सिपाही सुधीर शाह और उनकी टीम ने जान जोखिम में डालकर जलती हुई बाइक को बस के नीचे से निकाला, वहीं बाइक सवारों को भी बाहर निकाला.
इन पुलिसकर्मियों ने जलती हुई बाइक को बस के नीचे से निकालकर काफी दूर तक ले गए. ऐसे में सबसे बड़ा खतरा पुलिसकर्मियों को हो सकता था, लेकिन इन लोगों ने अपनी जान की परवाह किए बिना बाइक सवार की जान बचाई.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : October 29, 2018, 11:35 IST