Panchayat Chunav 2021: यूपी में अपनी जमीन तलाशने में जुटी कांग्रेस, पूर्वांचल का दौरा कर सकती हैं प्रियंका गांधी
Agency:News18Hindi
Last Updated:
जिलाध्यक्ष राजेश्वर पटेल का कहना है कि राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) के दौरे की तैयारियां तो चल रही हैं लेकिन तिथियों पर अभी निर्णय नहीं हुआ है.
पूर्वांचल का दौरा कर सकती हैं प्रियंका गांधी (File photo)लखनऊ. उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय चुनाव (Panchayat Election) की तैयारियां तेजी से चल रही हैं. वहीं पंचायत चुनाव के जरिए कांग्रेस विधानसभा में अपनी जमीन तलाशने में लगी है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) भी चुनाव से पहले पूर्वांचल का दौरा कर सकती हैं. पार्टी के वरिष्ठ नेता, कार्यकर्ता हर गांव और हर शहर तक पार्टी के खोए जनाधार को वापस लाने की कवायद में लगे हैं.
कांग्रेस पंचायत चुनाव में युवाओं पर दांव लगाने की तैयारी है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व विधायक अजय राय ने बताया कि पंचायत चुनाव से पहले राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के पूर्वांचल दौरे की तिथियां अभी निर्धारित नहीं हुई हैं. जिलाध्यक्ष राजेश्वर पटेल का कहना है कि राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के दौरे की तैयारियां तो चल रही हैं लेकिन तिथियों पर अभी निर्णय नहीं हुआ है. नए साल पर कांग्रेस महासचिव व प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी ने प्रदेश में हर गांव व शहर के लिए 10 लाख कैलेंडर भेजे थे. पार्टी पदाधिकारियों को घर-घर तक यह कैलेंडर पहुंचाने के निर्देश दिए गए थे.
सोनभद्र से लेकर हाथरस कांड का जिक्र
राष्ट्रीय महासचिव द्वारा भेजे गए कैलेंडर में पहले पेज पर सोनभद्र के उंभा की घटना के बाद संवेदना व्यक्त करने सोनभद्र पहुंचीं प्रियंका गांधी की तस्वीर आदिवासी महिलाओं के साथ छपी है. इसके अलावा हाथरस कांड के बाद प्रियंका द्वारा पीड़ित परिवार से मिलने के लिए जाते हुए रास्ते में पुलिस लाठीचार्ज से कार्यकर्ताओं को बचाए जाने की तस्वीर भी इस कैलेंडर में शामिल की गई है. कैलेंडर में अमेठी और रायबरेली के साथ-साथ हरियाणा और झारखंड में प्रियंका द्वारा किए गए जनसंपर्क की तस्वीरें छापी गई हैं.
राष्ट्रीय महासचिव द्वारा भेजे गए कैलेंडर में पहले पेज पर सोनभद्र के उंभा की घटना के बाद संवेदना व्यक्त करने सोनभद्र पहुंचीं प्रियंका गांधी की तस्वीर आदिवासी महिलाओं के साथ छपी है. इसके अलावा हाथरस कांड के बाद प्रियंका द्वारा पीड़ित परिवार से मिलने के लिए जाते हुए रास्ते में पुलिस लाठीचार्ज से कार्यकर्ताओं को बचाए जाने की तस्वीर भी इस कैलेंडर में शामिल की गई है. कैलेंडर में अमेठी और रायबरेली के साथ-साथ हरियाणा और झारखंड में प्रियंका द्वारा किए गए जनसंपर्क की तस्वीरें छापी गई हैं.
मार्च अंत या अप्रैल के पहले सप्ताह में चुनाव की उम्मीद
इससे पहले यूपी के पंचायती राज मंत्री चौधरी भूपेंद्र सिंह ने कहा है कि सरकार की तरफ से परिसीमन का काम पूरा हो चुका है, जिसकी अधिसूचना जारी हो चुकी है. आरक्षण के लिए सैद्धांतिक सहमति बन चुकी है कि आरक्षण रोटेशन के आधार पर ही होगा. चौधरी भूपेंद्र सिंह ने कहा कि अब आरक्षण करना है और इसके लिए जल्द ही गाइडलाइन जारी की जाएगी, जिसके बाद आरक्षण का काम शुरु हो जाएगा. उन्होंने कहा कि तैयारियों को देखते हुए कह सकते हैं कि 20 फरवरी के आसपास यानी फरवरी के अंतिम सप्ताह में आरक्षण जारी कर देंगे.
इससे पहले यूपी के पंचायती राज मंत्री चौधरी भूपेंद्र सिंह ने कहा है कि सरकार की तरफ से परिसीमन का काम पूरा हो चुका है, जिसकी अधिसूचना जारी हो चुकी है. आरक्षण के लिए सैद्धांतिक सहमति बन चुकी है कि आरक्षण रोटेशन के आधार पर ही होगा. चौधरी भूपेंद्र सिंह ने कहा कि अब आरक्षण करना है और इसके लिए जल्द ही गाइडलाइन जारी की जाएगी, जिसके बाद आरक्षण का काम शुरु हो जाएगा. उन्होंने कहा कि तैयारियों को देखते हुए कह सकते हैं कि 20 फरवरी के आसपास यानी फरवरी के अंतिम सप्ताह में आरक्षण जारी कर देंगे.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
और पढ़ें