विवाद से पल्ला झाड़ते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने तत्काल प्रभाव से पार्टी के राष्ट्रीय सचिव कुमार आशीष को पद से हटा दिया है. उनकी जगह अब सचिन नाइक राष्ट्रीय सचिव बनाकर पूर्वी उत्तर प्रदेश में प्रियंका गांधी को सहयोग करने को कहा गया है. मंगलवार को ही कुमार आशीष को कांग्रेस ने सचिव बनाया था. बिहार में जेडीयू और भाजपा ने आशीष की नियुक्ति को बड़ा मुद्दा बना लिया था, जिसके कारण कांग्रेस को जबाब देते नहीं बन रहा था, इसलिए पार्टी ने 24 घंटे के अंदर ही कुमार आशीष को पद से मुक्त कर दिया.
कांग्रेस ने यूपी में प्रियंका गांधी और ज्योतिरादित्य सिंधिया के सहयोग के लिए तीन-तीन सचिव नियुक्त किए हैं. जुबैर खान, कुमार आशीष और बाजीराव खाडे को सचिव की जिम्मेदारी देकर प्रियंका गांधी का सहयोग करने के लिए कहा गया. इनमें कुमार आशीष बिहार से हैं और वे यूथ कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं. दरअसल करीब पेपर लीक मामले में 14 साल पहले उन्हें गिरफ्तार किया गया था.
जेडीयू नेता अशोक चौधरी ने सवाल उठाते हुए कहा कि कैसे लोगों को राष्ट्रीय सचिव बनाया जा रहा है. कुमार आशीष अपराधी प्रवृत्ति का रहा है और कई बार जेल जा चुका है. ऐसे दागियों को
के साथ लाया जा रहा है. गौरतलब है कि अशोक चौधरी कांग्रेस के बिहार अध्यक्ष भी रह चुके हैं.
हालांकि कुमार आशीष के करीबी सूत्रों के मुताबिक, राष्ट्रीय सचिव बनाकर प्रियंका के साथ जोड़े जाने से तमाम विरोधी परेशान होकर एक उस पुराने मामले को उठा रहे हैं, जिसमें पुलिस ने उन्हें गलत फंसाया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : February 20, 2019, 20:53 IST