होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /Lucknow Weather Update: लखनऊ के कुछ हिस्सों में आज भी हो सकती है हल्की बारिश, जानिए मौसम का ताजा हाल

Lucknow Weather Update: लखनऊ के कुछ हिस्सों में आज भी हो सकती है हल्की बारिश, जानिए मौसम का ताजा हाल

लखनऊ के गोमती नगर चौराहे पर बादल छाने के बाद कुछ ऐसा रहा नजारा

लखनऊ के गोमती नगर चौराहे पर बादल छाने के बाद कुछ ऐसा रहा नजारा

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के अलावा बात करें दूसरे जिलों में मौसम के हाल की तो बाराबंकी सबसे ठंडा जिला ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट- अंजलि सिंह राजपूत

लखनऊ. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पिछले दो दिनों से मौसम हल्का साफ रहा. हल्की धूप खिलने के चलते लोगों को सर्दी से भी राहत मिली, लेकिन लखनऊ मौसम विभाग की ओर से दी गई. जानकारी के मुताबिक सोमवार को लखनऊ के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है. गरज के साथ बादल बरस सकते हैं. यूपी ईस्ट के साथ ही यूपी वेस्ट के भी कुछ जिलों में बारिश होगी. बादल छाए रहेंगे. हल्की हवाएं चलेंगी. मौसम में यह बदलाव अभी फिलहाल जारी रहेगा.

बात करें लखनऊ की तो लखनऊ में आज अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा. लखनऊ मौसम विभाग ने वेस्ट यूपी में अच्छी बारिश की चेतावनी भी जारी की है. लखनऊ मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि मौसम में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा अभी हालांकि इससे तापमान में बहुत ज्यादा बदलाव नहीं आएगा. आपको बता दें कि लखनऊ में रविवार को मौसम सुबह से ही साफ था. हल्की धूप थी जिससे सर्दी काफी हद तक कम हो गई थी.

आपके शहर से (लखनऊ)

यह जिला रहेगा सबसे ठंडा
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के अलावा बात करें दूसरे जिलों में मौसम के हाल की तो बाराबंकी सबसे ठंडा जिला रहने वाला है. सोमवार को क्योंकि यहां का न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा. जबकि ग्रामीण कानपुर का 7 डिग्री सेल्सियस और कानपुर शहर का 5 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा. वाराणसी में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस प्रयागराज में सात सुल्तानपुर में सात फुरसतगंज में पांच बस्ती में आठ मेरठ और आगरा में न्यूनतम तापमान करीब 7 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा. ऐसे में इन जिलों में फिलहाल अभी सर्दी जारी है लेकिन मौसम दोपहर बाद साफ होने का अनुमान भी मौसम विभाग ने जारी किया है.

Tags: Heavy rain fall, Lucknow News Today, UP cold wave, UP Weather, Uttar pradesh news, Weather forecast

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें