होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /भाजपा सांसद के घर में सैकड़ों घोंसले और 100 से ज्यादा गौरैया का डेरा, प्रधानमंत्री भी हैं मुरीद

भाजपा सांसद के घर में सैकड़ों घोंसले और 100 से ज्यादा गौरैया का डेरा, प्रधानमंत्री भी हैं मुरीद

House of sparrows: दिल्ली में होने के चलते भाजपा सांसद बृजलाल ने फोन पर बताया कि गोमती नगर विस्तार में इस घर की नींव सि ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट- अंजलि सिंह राजपूत
लखनऊ. भारतीय जनता पार्टी के सांसद बृजलाल ने अपना घर गौरैया चिड़िया को समर्पित कर दिया है. आज जब चारों ओर खत्म होती इस चिड़िया को बचाने के लिए तरह-तरह की मुहिम चल रही है तो वहीं इस सांसद के घर में 100 से ज्यादा गौरैया फल फूल रही है. इनकी चहचहाहट से न सिर्फ यह घर बल्कि पूरा इलाका गुलजार रहता है.

दिल्ली में होने के चलते भाजपा सांसद बृजलाल ने फोन पर बताया कि गोमती नगर विस्तार में इस घर की नींव सितंबर 2010 में पड़ी थी. वर्ष 2011 में पहली बार गौरैया का एक जोड़ा इनके घर में आया. उसे देखकर उन्होंने तुरंत मिट्टी के गुल्लक को घोंसले का रूप देकर वहां पर टांग दिया और उसके आसपास पानी चावल और बाजरा की व्यवस्था कर दी. यहीं से सारा सिलसिला शुरू हो गया. देखते ही देखते आज 100 से ज्यादा गौरैया यहां पर आ गई है.घर में लकड़ी के घोंसलों में चिड़िया रहती है.

बचपन से कर रहे हैं सेवा
वह कहते हैं कि उनका घर बचपन में सिद्धार्थ नगर के एक छोटे से गांव में था. तब उनकी मां बारिश हो या कोई भी मौसम कहती थीं कि चिड़िया के लिए दाने पानी की व्यवस्था कर दो ताकि चिड़िया भूखी न रहे. तभी से यह संस्कार उनके अंदर आए हैं और आज तक वह निरंतर इस प्रयास को जारी रखे हुए हैं.

आपके शहर से (लखनऊ)

प्रधानमंत्री भी कर चुके हैं तारीफ
भाजपा सांसद के इस प्रयास की देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा कर चुके हैं और उन्होंने ट्वीट किया था कि इस तरह का प्रयास लोगों को प्रेरित करेगा.

हरियाली से घिरा हुआ है घर
भाजपा सांसद का यह पूरा घर हरियाली से घिरा हुआ है. घर में प्रवेश करते ही रंग-बिरंगे घोंसले आप को दिख जाएंगे. जिनके अंदर चिड़िया जाती हुई और बाहर आती हुई दिखेगी. उसके ऊपर बैठी हुई दिखेगी. दाना पानी लेते हुए भी आप देख सकेंगे. यही नहीं यहां पर इन्होंने नारियल जटा के भी घोंसले बनाए हुए हैं.

Tags: Lucknow news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें