होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /रामचरितमानस विवाद में घिरे स्वामी प्रसाद मौर्य का सपा में बढ़ा कद, अखिलेश यादव ने बनाया राष्ट्रीय महासचिव

रामचरितमानस विवाद में घिरे स्वामी प्रसाद मौर्य का सपा में बढ़ा कद, अखिलेश यादव ने बनाया राष्ट्रीय महासचिव

Ramcharitmanas Controversy: स्वामी प्रसाद मौर्य  का सपा में बढ़ा कद

Ramcharitmanas Controversy: स्वामी प्रसाद मौर्य का सपा में बढ़ा कद

Swami Prasad Maurya Latest News: रामचरितमानस को लेकर विवादित बयान देने वाले एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य को समाजवादी पार् ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

रामचरितमानस विवाद में घिरे स्वामी प्रसाद मौर्य का सपा में बढ़ा कद
समाजवादी पार्टी ने स्वामी प्रसाद मौर्य को राष्ट्रीय महासचिव बनाया है

लखनऊ. रामचरितमानस को लेकर विवादित बयान देने वाले एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य को समाजवादी पार्टी की नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी में राष्ट्रीय महासचिव बनाया गया है. स्वामी प्रसाद मौर्य को नई राष्ट्रीय  कार्यकारिणी में शिवपाल यादव और आज़म खान के बराबर का ओहदा दिया गया है. स्वामी प्रसाद मौर्य को राष्ट्रीय कार्यकारिणी में जगह मिलने के बाद चर्चाओं का बाजार भी गर्म हो गया है.

कहा जा रहा है कि रामचरितमानस विवाद के बाद बैक डोर से ही सही अखिलेश यादव ने स्वामी प्रसाद मौर्य को अपनी मौन सहमति दे दी है. गौरतलब है कि रामचरितमानस विवाद के बीच शनिवार को ही स्वामी प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव से मुलाक़ात की थी. जिसके बाद आज उनका पार्टी में कद बढ़ा दिया गया. यूपी के सियासी गलियारों में इसे बड़ा डेवलपमेंट के तौर पर देखा जा रहा है.

इन्हें भी बनाया गया राष्ट्रिय महासचिव
समाजवादी पार्टी में शिवपाल यादव, आजम खान और स्वामी प्रसाद मौर्य के अलावा 11 अन्य लोगों को भी राष्ट्रीय महासचिव बनाया गया है. इस लिस्ट में रवि प्रकाश वर्मा, बलराम यादव, विशम्भर प्रसाद निषाद, अवधेश प्रसाद, इंद्रजीत सरोज, रामजीलाल सुमन, लालजी वर्मा, रामचल राजभर, जे एंटोनी, हरेंद्र मलिक और नीरज चौधरी को भी राष्ट्रीय महासचिव बनाया गया है.

आपके शहर से (लखनऊ)

Tags: Akhilesh yadav, Lucknow news, Swami prasad maurya

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें