होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /रामचरितमानस विवाद: अखिलेश यादव से मिले स्वामी प्रसाद मौर्य, कहा- हम जातिगत जनगणना के मुद्दे पर आगे बढ़ेंगे

रामचरितमानस विवाद: अखिलेश यादव से मिले स्वामी प्रसाद मौर्य, कहा- हम जातिगत जनगणना के मुद्दे पर आगे बढ़ेंगे

Ramcharitmanas Controversy: स्वामी प्रसाद मौर्य ने की अखिलेश यादव से मुलाक़ात

Ramcharitmanas Controversy: स्वामी प्रसाद मौर्य ने की अखिलेश यादव से मुलाक़ात

Swami Prasad Maurya Ramcharitmanas Row: रामचरितमानस पर की गई टिप्पणी को लेकर स्वामी प्रसाद मौर्य कुछ भी बोलने से बचते ह ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

सपा एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य ने शनिवार को अखिलेश यादव से मुलाक़ात की
मुलाक़ात के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि मैं अपने बयान को लेकर माफ़ी नहीं मांगूंगा
रामचरितमानस विवाद पर उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव सही वक्त आने पर बोलेंगे

लखनऊ. रामचरितमानस पर दिए गए विवादित बयां को लेकर सुर्ख़ियों में आये सपा एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य ने शनिवार को अखिलेश यादव से लखनऊ स्थित पार्टी मुख्यालय पर मुलाक़ात की. मीडिया से मुलाक़ात के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि मैं अपने बयान को लेकर माफ़ी नहीं मांगूंगा. वहीं स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि पार्टी जातिगत आधारित जनगणना के मुद्दे पर आगे बढ़ेगी. उन्होंने कहा कि आदिवासियों, दलितों और पिछड़ों के आरक्षण को बीजेपी ने खत्म कर दिया है. रामचरितमानस विवाद को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव सही वक्त आने पर बोलेंगे.

अखिलेश यादव से मिलने के बाद मीडिया से बातचीत में स्वामी प्रसाद मौर्य ने के कहा कि अखिलेश यादव पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं, जब सही वक्त आएगा तब वे अपना पक्ष रखेंगे. लेकिन इस वक्त पार्टी जातिगत जनगणना के मुद्दे पर आगे बढ़ेगी. मौर्य ने कहा, ” अब इस देश में आदिवासियों, दलितों और पिछड़ों को संवैधानिक अधिकार दिलाने के लिए सबसे पहले जाति आधारित जनगणना की मांग की जा रही है. जाति आधारित जनगणना ही आदिवासियों, दलितों और पिछड़ों के साथ न्याय कर सकती है.”

समय आने पर बोलेंगे राष्ट्रीय अध्यक्ष
हालांकि इस दौरान रामचरितमानस पर की गई टिप्पणी को लेकर स्वामी प्रसाद मौर्य कुछ भी बोलने से बचते हुए दिखाई दिए. उन्होंने कहा कि उचित अवसर आने पर राष्ट्रीय अध्यक्ष जी भी अपना पक्ष रखेंगे. स्वाभाविक तौर से हमारी सभी मुद्दों पर बातचीत हुई है, लेकिन राष्ट्रीय अध्यक्ष जी विधानसभा में जवाब देंगे.

आपके शहर से (लखनऊ)

स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा- वह माफी नहीं मांगेंगे
हालांकि उन्होंने कहा कि रामचरितमानस को लेकर दिए गए अपने अपने स्टैंड पर कायम हैं. रामचरितमानस में जो कहा गया है वह देश के दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों और महिलाओं का अपमान है. रामचरितमानस से उस दोहे को हटाना चाहिए. भूपेंद्र चौधरी माफी मांगने को कह रहे हैं, लेकिन वो हमारी पार्टी के नेता नहीं हैं. समाजवादी पार्टी के जो नेता माफी मांगने को कह रहे हैं वह जाति विशेष के लोग हैं. मैं आज भी अपने सच के साथ खड़ा हूं.

Tags: Akhilesh yadav, Lucknow news, Swami prasad maurya

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें