होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /आजम खान की सदस्यता रद्द होने से नाराज जयंत चौधरी ने स्पीकर को लिखा पत्र, पूछा-बीजेपी MLA विक्रम सैनी की क्यों नहीं?

आजम खान की सदस्यता रद्द होने से नाराज जयंत चौधरी ने स्पीकर को लिखा पत्र, पूछा-बीजेपी MLA विक्रम सैनी की क्यों नहीं?

आजम खान की सदस्यता रद्द होने से नाराज जयंत चौधरी ने स्पीकर को लिखा पत्र

आजम खान की सदस्यता रद्द होने से नाराज जयंत चौधरी ने स्पीकर को लिखा पत्र

Jayant Chaudhary Letter to Speaker: जयंत चौधरी ने पत्र में लिखा है कि अगर आजम खान को सजा के बाद उनकी विधानसभा सदस्यता ख ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

RLD चीफ जयंत चौधरी ने पत्र में भेदभाव का आरोप लगाया है
जयंत चौधरी ने कहा कि कानून की व्यख्या अलग-अलग कैसे की जा सकती है
जयंत चौधरी ने बीजेपी विधायक विक्रम सैनी के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की है

लखनऊ. हेट स्पीच मामले में समाजवादी पार्टी के विधायक आजम खान को  के बाद विधानसभा सदस्यता खत्म करने पर राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना को पत्र लिखकर सवाल खड़े किये हैं. जयंत चौधरी ने पत्र में लिखा है कि अगर आजम खान को सजा के बाद उनकी विधानसभा सदस्यता खत्म हो सकती है तो मुजफ्फरनगर दंगे में दोषी पाए गए बीजेपी विधायक विक्रम सैनी की क्यों नहीं? जयंत चौधरी के इस पत्र पर विधानसभा स्पीकर सतीश महाना ने जवाब दिया है कि उन्होंने आजम खान की विधानसभा अध्यक्षता रद्द नहीं की है. उनकी तरफ से सिर्फ रामपुर सीट को रिक्त घोषित करने की अधिसूचना जारी की गई है. महाना ने कहा कि वह इस बाबत चुनाव आयोग से जानकारी करेंगे कि वास्तव में क्या स्थिति है.

जयंत चौधरी ने स्पीकर के फैसले पर नाराजगी जताते हुए लिखा है कि आजम खान के मामले में जितनी तत्परता दिखाई गई उतनी ही तत्परता खतौली से बीजेपी विधायक विक्रम सैनी के मामले में क्यों नहीं दिखाई गई, जिन्हें 2013 के मुजफ्फरनगर दंगे से जुड़े मामले में दो साल की सजा सुनाई गई है. उन्होंने पूछा है कि जनप्रतिनिधि कानून की व्याख्या व्यक्ति-व्यक्ति के लिए अलग-अलग हो सकती है?

विक्रम सैनी के खिलाफ भी एक्शन की मांग
जयंत चौधरी ने आगे लिखा यह सवाल तब तक अस्तित्व में रहेगा जब तक आप बीजेपी विधायक विक्रम सैनी के मामले में ऐसी ही पहल नहीं करते। उन्होंने लिखा मुझे उम्मीद है कि आप मेरे पत्र का संज्ञान लेते हुए विक्रम सैनी के मामले में भी शीघ्र ऐसा निर्णय लेंगे जो सिद्ध करेगा कि न्याय की लेखनी का रंग एक सा होता है भिन्न-भिन्न नहीं.

आपके शहर से (लखनऊ)

Tags: Jayant Chaudhary, Lucknow news, UP latest news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें