File Photo
उत्तर प्रदेश में बीजेपी के खिलाफ बन रहे सपा बसपा गठबंधन में सीट बंटवारे से राष्ट्रीय लोकदल संतुष्ट नजर नहीं आ रह है. जानकारी के अनुसार, राष्ट्रीय लोकदल ने मामले में 5 सीटों की मांग रखी है.
दरअसल मंगलवार को राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयंत चौधरी लखनऊ पहुंचे. यहां उनकी समाजवादी पार्टी कार्यालय पर अखिलेश यादव के साथ मुलाकात हुई. इस मुलाकात को महागठबंधन की कवायद को देखते हुए काफी अहम माना जा रहा था.
हुआ भी यही. राष्ट्रीय लोकदल गठबंधन की तरफ से दी जा रही सीटों पर संतुष्ट नहीं दिखी. सूत्रों के अनुसार, रालोद ने महागठबंधन में 5 सीटों की मांग की. इनमें बुलंदशहर या हाथरस, कैराना की जगह मुज़फ्फरनगर, बागपत, मथुरा, अमरोहा की सीटें प्रमुख हैं.
यूपी में महागठबंधन: अखिलेश से मुलाकात कर बोले जयंत चौधरी- आगे की रणनीति पर हुई चर्चा
जयंत चौधरी और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के बीच करीब दो घंटे चली मुलाकात में सीट शेयरिंग पर बातचीत केंद्र में रही. रालोद ने यहां 5 सीटों की मांग की, वहीं फिलहाल गठबंधन रालोद को 3 सीटें देने को तैयार दिखा. माना जा रहा है कि सीटों के बंटवारे को लेकर जल्द ही फाइनल बातचीत होगी.बात दें 15 जनवरी के बाद यूपी में महागठबंधन का ऐलान कभी भी हो सकता है.
उधर मुलाकात के बाद आरएलडी उपाध्यक्ष जयंत चौधरी ने सीट शेयरिंग पर खुलासा नहीं किया. बस इतना कहा कि अखिलेश जी के साथ बातचीत अच्छी हुई. राजनीतिक परिस्थितियों पर चर्चा हुई. आगे क्या होना चाहिए इस पर भी चर्चा हुई. जयंत चौधरी ने कहा कि देश की दिशा और दशा पर चर्चा की. भारतीय जनता पार्टी की नाकामियों पर चर्चा हुई.
यूपी में 37-37 सीटों पर लड़ेंगे सपा-बसपा, कांग्रेस को बस दो सीटें!
उन्होंने कहा कि बीजेपी का तो एजेंडा ही रहता है कि मुद्दों को छोड़ दें हल ना निकाले. किसी भी चीज का निष्कर्ष ना निकाले. कोई भी घोषणा का क्रियान्वयन नहीं होता है. शिगूफा छोड़ दिया है. सीबीआई, ज्यूडिशरी, मीडिया जो संस्थाओं का दायरा था, संस्थाओं को चलाने वाले की जो हिम्मत थी. लोकतंत्र के लिए आवश्यक था वह सब व्यवस्थाओं को ध्वस्त भारतीय जनता पार्टी ने कर दिया है. राजनीतिक हालात पर चर्चा किया हमारी अखिलेश यादव के साथ वार्ता हुई.
आगरा में पीएम नरेंद्र मोदी की रैली से पहले समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता नजरबंद
बता दें राष्ट्रीय लोकदल का पश्चिम उत्तर प्रदेश की कई सीटों पर अच्छी पकड़ मानी जाती है. महागठबंधन के पहले टेस्ट में लोकसभा उपचुनाव के दौरान रालोद की तबस्सुम हसन ने कैराना सीट बीजेपी से छीनी भी थी.
(रिपोर्ट: अजीत सिंह)
एक क्लिक और खबरें खुद चलकर आएगी आपके पास, सब्सक्राइब करें न्यूज़18 हिंदी WhatsAppअपडेट्स
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Lucknow news, Rastriya lok dal, Up news in hindi, Uttar Pradesh Politics, Uttarpradesh news, लखनऊ
पति को दिया तलाक, फिर रही सिंगल और 1 साल बाद ही साउथ एक्ट्रेस के घर गूंजी किलकारी, मच गया था बवाल!
तेलुगु फिल्म से की शुरुआत, 700 लोगों को रिजेक्ट कर चुनी गईं, फेमस डायरेक्टर का तलाक कराने के लगे थे आरोप
Valentines Week में दिखना है गॉर्जियस? कृति सेनन के इन आउटफिट्स को करें ट्राई, पार्टनर हो जाएगा फिदा