के गोमतीनगर के विनीतखंड-2 में तीन बदमाशों ने यूपी पॉवर कॉर्पोरेशन लिमिटेड से सेवानिवृत्त अधिकारी 69 वर्षीय एसएन तिवारी और उनकी पत्नी व बेटी को बंधक बनाकर लाखों के जेवर-नकदी लूट ली. वारदात की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची
ने जांच पड़ताल शुरू कर दी. बदमाशों ने जिस मोबाइल नंबर से एसएन तिवारी को कॉल की थी, उसके ही जरिये पुलिस उन तक पहुंची. इस दौरान बदमाशों के मोबाइल की लोकेशन हैनीमैन चौराहे के पास मिली, जिसके बाद घेराबंदी शुरू की गई.
पुलिस को देखते ही बदमाशों ने फायर किया. जवाबी फायरिंग में छत्तीसगढ़ के बिलासपुर निवासी नवीन कश्यप के पैर में गोली लगी. पुलिस ने उसे भाई प्रवीण कश्यप के साथ दबोचा. नवीन को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. तीसरे साथी संतोष की तलाश जारी है. पकड़े गए बदमाशों ने बताया कि वे एक सप्ताह से मकान की रेकी कर रहे थे.
एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि एसएन तिवारी डिवीजनल फायर अफसर के पद से रिटायर हुए हैं. उनके साथ घर पर पत्नी विमला और बेटी रितु रहती है. उसके पति की कई साल पहले मौत हो चुकी है. तिवारी भूतल पर रहते हैं और पहली मंजिल को किराये पर देने के लिए बोर्ड लगा रखा है. दोपहर करीब एक बजे बदमाशों ने उन्हें कॉल कर कमरा देखने की बात कही. इसके बाद करीब 3 बजे तीन बदमाश उनके घर आ गए.
एसएन तिवारी का कहना है कि दो बदमाशों को वह पहली मंजिल पर स्थित कमरा दिखाने साथ ले गए, जबकि तीसरा नीचे ही रुक गया. काफी देर तक पिता नीचे नहीं आए तो रितु ऊपर गई. वहां देखा, बदमाशों ने रस्सी व टेप से एसएन तिवारी के हाथ-पैर बांधकर बैठा रखा था और कनपटी पर पिस्टल तानकर रुपये व जेवर के बारे में पूछ रहे थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : December 30, 2018, 07:40 IST