थाईलैंड (Thailand) से आई सेक्स वर्कर पियाथेडा (sex worker Piatheda) की मौत की जांच लखनऊ पुलिस ने शुरू कर दी है. लखनऊ के पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर (Police commissioner DK Thakur) ने डीसीपी ईस्ट संजीव सुमन की अध्यक्षता में एक टीम बनाई है जो मामले की जांच करेगी.
पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने बताया कि जांच टीम की रिपोर्ट के आधार पर ही मामले में आगे की कार्यवाही की जाएगी. जांच टीम ने इस मामले से जुड़े हुए लोगों में से पूछताछ भी शुरू कर दी है. जांच टीम ने सबसे पहले थाईलैंड की युवती के कथित गाइड सलमान से पूछताछ शुरू की है.
आपको बता दें कि इससे पहले भाजपा सांसद संजय सेठ ने पुलिस कमिश्नर से इस मामले की जांच की मांग की थी. भाजपा सांसद ने थाईलैंड की युवती के मोबाइल, पासपोर्ट, वह किस के बुलावे पर लखनऊ आई, कहां रुकी, किस से मुलाकात की, किस से बात की इन सभी तथ्यों की जांच की मांग की है. इसी के साथ ही भाजपा सांसद ने उनके और उनके परिवार को बदनाम करने की साजिश का भी आरोप लगाया है.
भाजपा सांसद ने सपा के आईपी सिंह और एक अन्य के ट्वीटर हैंडल पर उनको और उनके परिवार को बदनाम करने का आरोप लगाया है. फिलहाल पुलिस ने एक टीम बनाकर इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. आपको बताते चलें कि थाईलैंड की रहनेवाली पियाथेडा की 3 मई को कोरोना से मौत हो गई थी. इस मामले में बीजेपी सांसद के पुत्र पर भी आरोप लगाए गए थे. अब पुलिस ने पूरे मामले में जांच शुरू कर दी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : May 09, 2021, 23:48 IST