लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Election 2022) से पहले समाजवादी पार्टी ने संगठन में बड़ा बदलाव करते हुए 4 जिलाध्यक्ष मनोनीत किए हैं. दरअसल सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने पिछले साल हुए जिला पंचायत चुनाव के दौरान गोरखपुर और मऊ समेत कई जिलों में अध्यक्ष पद के लिए अपने प्रत्याशियों के पर्चा नहीं भरपाने की वजह से जिलाध्यक्षों को बर्खास्त कर दिया था. इस दौरान गोरखपुर के शहर अध्यक्ष को भी अपनी कुर्सी से हाथ धोना पड़ा था.
सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल के मुताबिक, यूपी विधानसभा चुनाव के बीच सपा ने गोरखपुर की कमान अवधेश यादव को सौंपी है. इसके अलावा गोरखपुर शहर की जिम्मेदारी के के त्रिपाठी को दी गयी है. वहीं, देवेंद्र जाखड़ को हापुड़, कैलाश यादव को ललितपुर और दूधनाथ को मऊ का जिलाध्यक्ष बनाया गया है. बता दें कि ललितपुर जिलाध्यक्ष को एक युवती द्वारा रेप का आरोप लगाने के बाद हटाया गया था.
इन 11 जिलाध्यक्षों को किया गया था बर्खास्त
पंचायत चुनाव में नाकामी के बाद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गोरखपुर, मुरादाबाद, झांसी, आगरा, गौतमबुद्ध नगर, मऊ, बलरामपुर, श्रावस्ती, भदोही, गोंडा और ललितपुर के जिलाध्यक्षों को तत्काल प्रभाव से पद से हटा दिया था. हालांकि इसके कुछ समय बाद जिला पंचायत चुनाव के दौरान हटाए गए मुरादाबाद के धर्मपाल उर्फ डीपी और श्रावस्ती में सर्वजीत को भी बहाल कर दिया गया था. बता दें कि इस बार समाजवादी पार्टी ने चुनाव में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. वहीं, पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने एक बार फिर पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में वापसी की उम्मीद जताई है.
हालांकि इस वक्त दल बदल का खेल जा रही है. इस बीच भाजपा को सबसे अधिक नुकसान हुआ है. दरअसल तीन मंत्रियों समेत 11 विधायकों ने पार्टी का साथ छोड़ दिया है. इनमें से अधिकांश ने सपा का दामन थामा है.
भाजपा का साथ छोड़ने वाले विधायक और मंत्री
1. स्वामी प्रसाद मौर्य (मंत्री)
2. भगवती सागर
3. रोशनलाल वर्मा
4. विनय शाक्य
5.अवतार सिंह भाड़ाना
6.दारा सिंह चौहान (मंत्री)
7.बृजेश प्रजापति
8.मुकेश वर्मा
9.राकेश राठौर
10.जय चौबे
11.माधुरी वर्मा
12.आर के शर्मा
13. बाला प्रसाद अवस्थी
14. डॉ धर्म सिंह सैनी (मंत्री)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Akhilesh yadav, Samajwadi party, UP news, Uttar Pradesh Assembly Elections