होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /मुलायम सिंह यादव को पद्म विभूषण देकर किया गया अपमान... स्वामी प्रसाद मौर्य का चौंकाने वाला बयान

मुलायम सिंह यादव को पद्म विभूषण देकर किया गया अपमान... स्वामी प्रसाद मौर्य का चौंकाने वाला बयान

समाजवादी पार्टी के नेता और MLC स्वामी प्रसाद मौर्य ने मुलायम सिंह यादव को पद्म विभूषण दिए जाने को उनका अपमान बताया  File Photo

समाजवादी पार्टी के नेता और MLC स्वामी प्रसाद मौर्य ने मुलायम सिंह यादव को पद्म विभूषण दिए जाने को उनका अपमान बताया File Photo

Lucknow News: श्री रामचरितमानस को लेकर विवादित टिप्पणी कर सुर्ख़ियों में आए सपा एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य ने एक बार फिर ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव को पद्म विभूषण सम्मान को स्वामी प्रसाद मौर्य ने अपमान बताया
स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि पद्म विभूषण देकर उनका मजाक बनाया, यह बीजेपी की घटिया सोच है

लखनऊ. श्री रामचरितमानस को लेकर विवादित टिप्पणी कर सुर्ख़ियों में आए सपा एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य ने एक बार फिर चौंकाने वाला बयान दिया है. मरणोपरांत सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव को पद्म विभूषण सम्मान को उन्होंने अपमान बताया है. उन्होंने कहा कि मुलायम सिंह यादव भारत रत्न के योग्य थे, लेकिन पद्म विभूषण देकर उनका मजाक बनाया. यह बीजेपी की घटिया सोच को दर्शाती है.

गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर मुलायम सिंह यादव को पद्म विभूषण सम्मान देने की घोषणा की गई. इसके बाद स्वामी प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर लिखा, “भारत सरकार ने नेताजी मुलायम सिंह यादव को मरणोपरांत पद्म विभूषण पुरस्कार देकर, नेताजी के व्यक्तित्व, कृतित्व एवं राष्ट्र के प्रति किये गये योगदान का उपहास उड़ाया है. यदि नेताजी को सम्मान देना ही था तो भारत रत्न के सम्मान से सम्मानित करना चाहिए था.”

डिंपल यादव ने भी नेताजी के लिए की भारत रत्न की मांग
उधर मैनपुरी से सपा सांसद और मुलायम सिंह की बहू डिंपल यादव ने भी उन्हें भारत रत्न देने की मांग की. इटावा में गणतंत्र दिवस के मौके पर सैफई के पत्रकारों से बातचीत में नेता जी को भारत रत्न देने की मांग की. उन्होंने कहा कि नेताजी को पद्म विभूषण मिलना अच्छी बात है, लेकिन यह उपाधि उन्हें बहुत पहले ही मिल जानी चाहिए थी. ‘मैं समझती हूं नेताजी का जो कद था, उस लाज से उन्हें भारत रत्न मिलना चाहिए. मैं भारत सरकार से मांग करती हूं कि नेताजी को भारत रत्न दिया जाए.

आपके शहर से (लखनऊ)

Tags: Lucknow news, Mulayam Singh Yadav, Padma awards, Swami prasad maurya

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें