लखनऊ. समाजवादी पार्टी के संभल सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने रविवार को दावा किया कि वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद में कोई ‘शिवलिंग’ नहीं है. उन्होंने आरोप लगाया कि यह स्थिति 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर पैदा की जा रही है. साथ ही बर्क ने यह भी कहा कि अयोध्या में भले ही राम मंदिर का निर्माण किया जा रहा है, लेकिन वहां एक मस्जिद है.
संभल से सपा सांसद बर्क ने पार्टी कार्यालय के बाहर ज्ञानवापी मस्जिद से जुड़े एक सवाल के जवाब में पत्रकारों से कहा, ‘ये परिस्थितियां 2024 के चुनावों के मद्देनजर पैदा की जा रही हैं. अगर आप इतिहास की गहराई में जाते हैं तो पता चलता है कि ज्ञानवापी मस्जिद में कोई ‘शिवलिंग’ नहीं था. यह सब गलत है.’
राम मंदिर को लेकर दिया ये बड़ा बयान
संभल सांसद शफीकुर्रहमान बर्क सपा प्रमुख अखिलेश यादव से मिलने लखनऊ पहुंचे थे. इस दौरान अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण को लेकर उन्होंने कहा कि मैं अब भी कहता हूं कि वहां मस्जिद है. राम मंदिर ताकत के बलबूते बनाया जा रहा है. इसके साथ उन्होंने कहा कि इस्लाम मूर्ति पूजा के खिलाफ है और हम किसी की जमीन कब्जा करके उस पर मस्जिद नहीं बना सकते.
सपा सांसद ने सरकार को दी ये नसीहत
इसके साथ सपा सांसद ने आरोप लगाया कि हमें (मुसलमानों को) निशाना बनाया जा रहा है. मस्जिदों पर हमला किया जा रहा है. सरकार ऐसे नहीं चलती है. सरकार को ईमानदारी से कानून का पालन करना चाहिए. हालांकि प्रदेश में कानून की हुकूमत नहीं है, बुलडोजर की हुकूमत है.
इससे पहले शफीकुर्रहमान बर्क ने कहा था कि सरकार की ये मुसलमानों को दबाने की पॉलिसी मुल्क के खिलाफ है. हम लोग यहीं के हैं, यहीं जिएंगे और यही मरेंगे. सपा सांसद ने आगे कहा कि अगर मुसलमानों के खिलाफ इस तरह की पॉलिसी बरती गई है, तो इससे हमें ही नहीं मुल्क को भी नुकसान होगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Gyanvapi Masjid Controversy, Samajwadi party, Shafiqur Rahman Burke