लखनऊ. समाजवादी पार्टी ने अपने आधिकारिक 159 उम्मीदवारों के नाम की लिस्ट जारी कर दी है. यह उम्मीदवार आगामी विधानसभा चुनाव 2022 में प्रदेश की विभिन्न सीटों से अपना भाग्य आजमाएंगे. इस लिस्ट के अनुसार करहल से सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव मैदान में उतर रहे हैं, वहीं कैराना सीट से जेल में बंद नाहिद हसन को चुनावी मैदान में उतारा गया है. जेल में बंद आजम खां को उनकी पारंपरिक रामपुर सीट से टिकट दिया गया है. इसके अलावा और भी कई नाम इस लिस्ट में शामिल हैं, जिन पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं.
आइए जानें कहां किस सीट से किसे मिला है टिकट…
वहीं दूसरी तरफ कुछ दिनों पहले समाजवादी पार्टी ने कैराना के टिकट से इकरा चौधरी का नामंकन दर्ज करवाया था. चूंकि नाहिद हसन गैंगस्टर एक्ट के तहत जेल में हैं इसलिए सपा ने उनकी बहन को चुनावी मैदान में उतारने का निर्णय लिया था. लेकिन अब खबर है कि सलाखों के पीछे मौजूद नाहिद का नामांकन मंजूर हो गया है. ऐसे में साफ हो गया है कि आगामी विधानसभा चुनाव में वे जेल से ही चुनाव लड़ेंगे.
मृगांका से होगा मुकाबला
सपा की ओर से मजबूत प्रत्याशी माने जाने वाले नाहिद का मुकाबला भाजपा की मृगांका सिंह से होगा. मृगांका हुकुम सिंह की बेटी है और उनका इस क्षेत्र में खासा प्रभाव है. ऐसे में यह कैरान सीट का यह मुकाबला रोचक हो सकता है. दोनों ही उम्मीदवारों का इस क्षेत्र से गहरा जुड़ाव है. उधर, नाहिद का नामांकन मंजूर होने के बाद उनकी बहन इकरा ने अपना नाम वापस ले लियाा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: UP chunav, Uttar Pradesh Assembly Election 2022