कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने गंभीरता दिखाते हुए कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने के निर्देश दिए हैं. (सांकेतिक फोटो)
लखनऊ. कोरोना संक्रमण एक बार फिर हाहाकार मचाने के लिए उतर गया है. अब कोरोना के मामले स्कूली बच्चों में भी तेजी से देखने को मिल रहे हैं. पिछले 24 घंटों के दौरान एनसीआर के जिलों में कोरोना के मामलों में बढ़ाेतरी के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसको गंभीरता से लिया है. सीएम योगी ने बच्चों की स्वास्थ्य सुरक्षा को लेकर सतर्क रहने के निर्देश देने के साथ ही स्कूलों में कोविड प्रोटोकॉल के प्रति छात्रों को जागरुक करने के लिए भी कहा है. उन्होंने इसी के साथ सभी जिलों में कोविड प्रोटोकॉल को प्रभावी तौर पर लागू करने के भी आदेश दिए हैं.
पिछले कुछ दिनों से कई राज्यों में कोविड के केस में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. एनसीआर के जिलों में भी इसका प्रभाव है. पिछले 24 घंटों में गौतमबुद्ध नगर में 103 और गाजियाबाद में 33 नए पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है. एनसीआर के जिलों तथा लखनऊ में सभी के लिए सार्वजनिक स्थानों पर फेस मास्क लगाया जाने की व्यवस्था को प्रभावी ढंग से लागू करने का आदेश सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिया है. इसी के साथ लोगों को कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन के लिए जागरूक करने को भी कहा गया है.
होगा वैक्सीनेशन
गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ, बुलंदशहर, बागपत और लखनऊ में जिन लोगों का वैक्सीनेशन नहीं हुआ है उन्हें चिन्हित कर टीकाकरण करने का भी आदेश दिया गया है. साथ ही पब्लिक एड्रेस सिस्टम का प्रभावी ढंग से इस्तेमाल करने के भी निर्देश दिए गए हैं. प्रदेश में वर्तमान में कुल एक्टिव केस की संख्या 856 है. 24 घंटों में 01 लाख 13 हजार कोरोना टेस्ट किए गए, जिसमें 170 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है. इसी अवधि में 110 लोगों ने कोरोना से जंग भी जीत ली है.
इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोविड टीकाकरण अभियान की प्रगति संतोषप्रद है लेकिन बच्चों के टीकाकरण को और तेज करने की आवश्यकता है. उन्होंने बताया कि 30 करोड़ 86 लाख से अधिक कोविड टीकाकरण के साथ ही 18 से ज्यादा आयु की पूरी आबादी को टीके की कम से कम एक डोज लग चुकी है, जबकि 86.69% से अधिक वयस्क लोगों को दोनों खुराक मिल चुकी है. 15 से 17 आयु वर्ग में 94.26% किशोरों को पहली खुराक मिल चुकी है. 12 से 14 आयु वर्ग के बच्चों को पहली डोज के बाद अब पात्रता के अनुसार दूसरी डोज भी दी जाएगी.
सीएम योगी ने कहा कि 18+ आयु के लोगों को बूस्टर डोज लगाए जाने में तेजी की अपेक्षा है. हार हाल में यह सुनिश्चित किया जाए कि एक भी नागरिक वैक्सीनेशन से वंचित न रहे.
.
Tags: CM Yogi Aditya Nath, Covid Protocol
फिल्म के बनाने के लिए बेचा बंगला-प्लॉट, 180 दिनों तक बनाई मूवी, और फिर 1981 में रच दिया इतिहास
Team India Schedule: भारत को 7 जून से खेलना है WTC फाइनल, 2023 में 9 से अधिक देशों से भिड़ंत, पूरा शेड्यूल
रिमोट से चलने वाले पंखें हैं ट्रेंड में, उठकर स्विच ऑन-ऑफ करने की नहीं रहती झंझट, यहां देखें 5 सस्ते ऑप्शन