शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे (फाइल फोटो)
अयोध्या में उद्धव ठाकरे के दो दिन के प्रवास और आर्शीवाद सभा की कामयाबी से शिवसेना खासी उत्साहित दिख रही है. पार्टी अब उत्तर भारत में बीजेपी के विकल्प के तौर पर खुद को पेश करने की रणनीति बना रही है. इसका रास्ता हिंदुत्व की लाइन से होकर गुजरेगा. पार्टी ने राम मंदिर सहित हिंदुत्व के विभिन्न मुद्दों को लेकर आक्रामक रणनीति अपनाने का फैसला किया है. साथ ही यूपी और बिहार में संगठन विस्तार के साथ चुनावों में पूरी ताकत झोंकने की तैयारी की है.
वाराणसी: धर्म संसद में अयोध्या में लगने वाली श्रीराम की मूर्ति का हुआ विरोध
शिवसेना के यूपी प्रदेश अध्यक्ष अनिल सिंह कहते हैं कि राम मंदिर निर्माण को लेकर हमने भारतीय जनता पार्टी की पोल खोल दी है. हमने बाबरी का विध्वंस किया, पूरे देश ने देखा. उसी के दम पर इन लोगों ने सरकार बना ली लेकिन रामलला के साथ जो प्रतिबद्धता थी, उसे पूरा नहीं किया. अब लोग आशा भरी नजरों से शिवसेना को देख रहे हैं. हम अब बीजेपी के विकल्प के रूप में काम करेंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Lucknow news, Shiv sena, Uddhav thackeray, Up news in hindi, Uttarpradesh news, लखनऊ