सपा विधायक शिवपाल सिंह यादव
समाजवादी पार्टी में हाशिए पर ढकेले गए शिवपाल यादव ने बुधवार को समाजवादी सेक्युलर मोर्चा के गठन का ऐलान किया. शिवपाल ने कहा कि सेक्युलर मोर्चे के तहत सपा में उपेक्षित नेताओं और अन्य छोटे दलों को जोड़ने का काम किया जाएगा. उन्होंने साफ किया कि वे समाजवादी पार्टी को नहीं छोड़ रहे हैं.
शिवपाल यादव ने कहा, "मैंने समाजवादी सेक्युलर मोर्चे का गठन किया है. जिस किसी का भी समाजवादी पार्टी में सम्मान नहीं हो रहा उन्हें हमारे साथ आना चाहिए. हम अपने साथ छोटी पार्टियों को भी जोड़ेंगे."
न्यूज18 से बातचीत में शिवपाल यादव ने कहा कि बीजेपी में जाने की अफवाह गलत है. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी में नेताजी (मुलायम सिंह) का सम्मान न होने से आहत हैं. इसी तरह कई नेता ऐसे हैं जिनको पार्टी में उपेक्षित रखा गया है. शिवपाल ने कहा कि उन्हें भी किसी भी मीटिंग में नहीं बुलाया जाता. शिवपाल ने कहा इस मोर्चे के सहारे उपेक्षित दलों को भी जोड़ा जाएगा. समाजवादी सेक्युलर मोर्चा यूपी में नया सियासी विकल्प होगा.
इससे पहले सोमवार और वुधवार को शिवपाल यादव ने मुलायम सिंह यादव से लोहिया ट्रस्ट में मुलाकात की. दोनों के बीच सेक्युलर मोर्चे के गठन और उसे मजबूत करने को लेकर मंत्रणा हुई. इसके बाद बीजेपी की सहयोगी दल सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने भी मंगलवार शाम को शिवपाल से मुलाकात हुई थी. इस मुलाकात पर शिवपाल ने कहा कि सभी छोटे दलों को इस मोर्चे से जोड़ने की कोशिश की जा रही है.
राजनीतिक विश्लेषकों की मानें तो सपा में हाशिए पर पहुंच चुके शिवपाल यादव ने पार्टी नेतृत्व पर दबाव बनाने के लिए इस मोर्चे का गठन किया है. इस मोर्चे में मुलायम सिंह भी रहेंगे. यह मोर्चा यूपी में उपेक्षित और वंचितों को अपने साथ लाकर संगठन को मजबूत करेगा. लेकिन सवाल यही है कि इस मोर्चे से अखिलेश यादव पर कितना दबाव बनेगा?
यह भी पढ़ें:
बीजेपी के लिए चुनाव प्रचार के इच्छुक IPS को भर्ती घोटाले में मिला नोटिस
प्रधानमंत्री ने कहा- काशी बन गया है मेडिकल हब, दिया चुनाव का गुरुमंत्र
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Lucknow news, Samajwadi party, Shivpal singh yadav