आमतौर पर सांप के नाम से इंसान भयभीत ही रहता है। सांपों के ऊपर तमाम फिल्में भी बन चुकी हैं, जिसकी वजह से लोगों के बीच में यह विषय कौतूहल भी रहता है, लेकिन कुछ लोग ऐसे हैं जो सांप से डरने के बजाए उन्हें आसानी से पकड़ लेते हैं। कर्नाटक के मैसूर जिले के निवासी रामकृष्णन भी उन्ही लोगों में से एक हैं।
रामकृष्णन अब तक 28000 से ज्यादा सांप पकड़ चुके हैं। रामकृष्णन पेशेवर सपेरे नहीं हैं, बल्कि कुछ साल पहले शौकिया तौर पर सांप पकड़ने का काम शुरू किया था। अब रामकृष्ण को लोग स्नेक श्याम के नाम से जानते हैं।
स्नेक श्याम की लोकप्रियता इतनी है कि उनके ऊपर एक फिल्म भी बन चुकी है। हाल ही में स्नेक श्याम एक कार्यक्रम के सिलसिले में लखनऊ आए थे। स्नेक श्याम की जितनी चर्चा सांपों को पकड़ने को लेकर है उतनी ही उनके हुलिए की भी है।
श्याम को जैसे ही किसी घर या इलाके में सांप की सूचना मिलती है, वह उसे पकड़ने निकल पड़ते हैं। हजारों सांपों को पकड़ने के बाद भी उन्होंने इस काम को पेशे के रूप में नहीं अपनाया और वह रोजी-रोटी के लिए ऑटो चलाते हैं। लखनऊ में स्नेक श्याम से मिलने वाले उनकी तारीफ के पुल बांधते नहीं थकते हैं।
स्नेक श्याम का कहना है कि सभी सांप जहरीले नहीं होते हैं बल्कि कुछ तो खेत में अनाज बर्बाद करने वाले चूहों को रोकते हैं। इनसे घबराने की जरूरत नहीं हैं जब तक आप इन्हें नहीं छेड़ेंगे, यह आप पर हमला नहीं करेंगे।
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : February 17, 2015, 17:58 IST