मायावती को गुलदस्ता भेंट करते हुए तेजस्वी यादव
उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के गठबंधन की घोषणा के बाद बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी प्रसाद यादव उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैं. यूपी पहुंचे तेजस्वी ने बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती से मुलाकात कर आशीर्वाद लिया. रविवार देर रात तेजस्वी यादव ने मायावती से मुलाकात कर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी.
तेजस्वी की यूपी में बने बसपा-सपा गठबंधन के नेताओं मायावती और अखिलेश यादव ने मुलाकात महज औपचारिक नहीं है. दरअसल इसके पीछे तीनों राजनीतिक दलों का सियासी मकसद है. सपा-बसपा गठबंधन के जरिए बिहार की बड़ी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) यूपी में एंट्री करना चाहती है तो वहीं अखिलेश और मायावती की निगाहें बिहार में अपनी जमीन मजबूत करने पर लगी हैं.
तेजस्वी यादव और मायावती के बीच करीब डेढ़ घंटे की मुलाकात हुई. सूत्रों की मानें तो इस दौरान तेजस्वी यादव और बसपा अध्यक्ष के बीच बिहार में महागठबंधन को लेकर बातचीत हुई. इस दौरान तेजस्वी ने उन्हें बिहार में महागठबंधन में शामिल होने का न्योता दिया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Akhilesh yadav, BJP, BSP, Mayawati, Samajwadi party, Tejaswi yadav
हार के 5 नहीं, बस एक ही है कारण, जिससे रोहित शर्मा की टीम इंडिया ने गंवा दी वनडे सीरीज
आप भी स्वाद के लिए खाते हैं काली मिर्च, जान लें हेल्थ बेनिफिट्स भी, 5 बड़ी बीमारियों को दे सकती है मात
Padma Awards 2023: कुमार मंगलम बिड़ला, एसएम कृष्णा समेत कई हस्तियों को राष्ट्रपति ने दिए पद्म पुरस्कार, देखें PHOTOS