पुलिस कमिश्नर एसबी शिरडकर ने सपा के मीडिया सेल सदस्य पर कार्रवाई को लेकर पत्रकारों से बात की. ANI
लखनऊ. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में समाजवादी पार्टी के मीडिया सेल के सदस्य को रविवार सुबह पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोप है कि उन्होंने ट्विटर पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है. वहीं उनकी गिरफ्तारी के बाद लखनऊ में सपा कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है. इस मामले में पुलिस कमिश्नर एसबी शिरडकर ने कहा कि हम इस तरह की परिस्थिति से निपटने के लिए हमेशा तैयार रहे हैं और आगे भी रहेंगे. इस मामले की विवेचना हो रही है और जैसे जैसे नाम आगे आ रहे हैं उनके विरुद्ध कार्रवाई हो रही है.
पुलिस कमिश्नर एसबी शिरडकर ने कहा कि एक राजनीतिक दल के ट्विटर हैंडल से बीजेपी के नेताओं, पत्रकारों, उनके परिवारों के खिलाफ आपत्तिजनक ट्वीट किए जा रहे थे. मनीष जगन अग्रवाल को इसके चलते रविवार को गिरफ्तार किया गया है. आगे भी इसी प्रकार की कार्रवाई की जाएगी. समाजवादी पार्टी की ओर से डॉक्टर ऋचा राजपूत के खिलाफ तहरीर दी गई है, जिस पर एफआईआर दर्ज की गई है. चार मुकदमों में विवेचना जारी है.
आपत्तिजनक ट्वीट से शांति भंग होने की आशंका थी: पुलिस
उन्होंने कहा कि इन आपत्तिजनक ट्वीट से शांति भंग होने की आशंका थी, इसलिए गिरफ्तारी की गई है. अखिलेश यादव आए तो उन्हें यहां पूरा सम्मान दिया गया. चाय भी पिलाई गई. पूरी गहन विवेचना के बाद ही पुलिस ने कार्रवाई की है. धरने की जगह पहले से निर्धारित है. मनीष जगन के द्वारा समय समय पर मर्यादा के विरूद्ध ट्वीट किए गए हैं. जातिगत विद्वेष से भी ट्वीट किए गए हैं. उसे मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जाएगा. आपत्तिजनक ट्वीट से शांति भंग होने के पूरे आसार थे, इसलिए कार्रवाई की गई है.
अखिलेश यादव बोले- भाजपा सरकार में न्याय की उम्मीद मत करिए
इस कार्रवाई को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा की सरकार में नए की उम्मीद मत करिए. जो सच बोलेगा वो सज़ा पायेगा. ये कोई घटना एक दिन की नहीं है. भाजपा जानबूझकर गलत भाषा लिखवाती है. प्रशासन से लेकर हर कोई भाजपा के कार्यकर्ता बन कर काम कर रहे हैं. पुलिस मुख्यालय पर कोई काम करने वाला नहीं है. जिम्मेदार व्यक्ति तक नहीं है. मुख्यमंत्री जो कहते थे कि १२ बजे सो कर उठते हैं वो खुद अपने अधिकारियों के बारे में कहते थे. हमारी मांग थी कि जिन भाजपा के नेताओं ने गलत भाषा का इस्तेमाल किया है उनके खिलाफ भी कार्रवाई हो.
यूपी पुलिस का बड़ा आरोप
पुलिस कुछ भी कर सकती है. रमाकांत यादव देख लो, आजम खान देख लो ये लोग बड़े नेता से लेकर छोटे नेता हर किसी को परेशान कर रहे हैं. अभी कानपुर में क्या हुआ? हमें मिलने नहीं दिया है. वापस जा रहा हूं. मैं इसलिए जेल आया कि अपने कार्यकर्ताओं को जेल का दरवाजा दिखा दूं. यहीं आना है सबको.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Akhilesh yadav, Lucknow news, UP news, UP politics, Yogi adityanath
'RRR', 'KGF 2' या 'बाहुबली 2'... सबसे ज्यादा कमाई करने में कौन है टॉप पर, किसकी रेटिंग है सबसे हाई
मुंबई इंडियंस में अर्जुन तेंदुलकर की जगह पक्की! 2023 में होगा IPL डेब्यू? कैसा है टी20 रिकॉर्ड
Amazon Prime मेंबरशिप पर ऐसे पाएं 50% डिस्काउंट, एक ही प्लान से सालभर मिलेगा लेटेस्ट फिल्मों और गानों का मजा