कोरोना संक्रमण के मामलों में काफी तेजी से इजाफा हो रहा है
लखनऊ. वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (Coronavirus Pandemic) के संक्रमण की रफ्तार उत्तर प्रदेश में लगातार बढ़ती जा रही है. अनलॉक (Unlock) की प्रक्रिया शुरू होने के बाद से यूपी में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में काफी तेजी से इजाफा हुआ है. उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा सारी कवायदों के बावजूद बढ़कर एक लाख के करीब पहुंच चुका है. ये आंकड़े तब हैं जबकि प्रदेश के कई हिस्सों में COVID-19 टेस्ट करने में काफी अड़चनें हैं. आज यानी सोमवार को प्रदेश में कोरोना के 4473 नए मामले सामने आए हैं जिनमें से राजधानी लखनऊ में ही 507 नए मरीज हैं. इस दौरान 50 मरीजों की मौत भी हो गई है.
बता दें कि उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमण की कुल संख्या 97362 पर पहुंच गई है. इस समय प्रदेश में कुल 40191 एक्टिव केस हैं. जबकि उत्तर प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों से अब तक 55393 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं. अगर कोरोना संक्रमण से मौतों की बात करें तो उत्तर प्रदेश के सरकारी आंकड़ों के मुताबिक कोरोना संक्रमण से अब तक 1778 लोगों ने इस बीमारी से दम तोड़ा है.
Uttar Pradesh reported 4,473 new COVID-19 cases and 50 death in the last 24 hours, taking active cases to 40,191 and death toll to 1,778. A total of 55,393 have been discharged in the state so far: State Health Department pic.twitter.com/yueEoLPQA8
— ANI UP (@ANINewsUP) August 3, 2020
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Coronavirus pandemic, Covid-19 Case, Lucknow news, UP Government, UP news
लक्ष्यराज सिंह मेवाड़: शाही परिवार में सादगी की मिसाल, खुद गाड़ी ड्राइव करना करते हैं पंसद, PHOTOS
सचिन तेंदुलकर से कम उम्र में डेब्यू, लड़कों के साथ खेलकर पहुंचीं टीम इंडिया; 19 साल में दिलाएगी वर्ल्ड कप!
स्पेशल 3D साउंड टेक्नोलॉजी के साथ boAt का नया नेकबैंड हुआ लॉन्च, कीमत है महज- 1,299 रुपये, यहां से खरीदें