लखनऊ/देहरादून. उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में फरवरी से चूंकि विधानसभा चुनाव का दौर शुरू हो जाएगा, इसलिए स्टाफ सिलेक्शन कमीशन यानी एसएससी ने फेज़ 9 के सिलेक्शन पोस्ट परीक्षाएं फिलहाल स्थगित कर दी हैं. यह परीक्षाएं 2 से 10 फरवरी के बीच होना तय किया गया था, लेकिन चुनाव आयोग द्वारा पांच राज्यों में चुनाव की घोषणा कर दिए जाने के बाद कमीशन ने तीन राज्यों यूपी, उत्तराखंड और पंजाब में एग्ज़ाम टाल दिए हैं , क्योंकि इन तारीखों के दौरान इन तीनों राज्यों में चुनावी सरगर्मियां चरम पर होंगी. इस बारे में एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर सूचना जारी की गई है और परीक्षार्थी यहां अपडेट चेक कर सकते हैं.
इन तीन राज्यों के अलावा एसएससी बाकी देश में कंप्यूटर बेस्ड परीक्षाओं का आयोजन पूर्ववत कार्यक्रम के अनुसार करेगी. लेकिन खबरों की मानें तो यूपी, उत्तराखंड और पंजाब के परीक्षार्थियों के लिए कहा गया है कि जिन्हें एग्ज़ाम सेंटर अलॉट कर दिए गए थे, वो लगातार वेबसाइट चेक करते रहें और कमीशन की ताज़ा अधिसूचनाओं पर नज़र बनाए रखें, क्योंकि जल्द ही कमीशन इन राज्यों के लिए एग्ज़ाम की नई तारीखें घोषित करेगा.
महत्वपूर्ण है कि फेज़ 9 एग्ज़ाम जिन भर्तियों के लिए होने वाले हैं, उनके ज़रिये जूनियर सीड एनालिस्ट, चार्जमैन, अकाउंटेंट, हेड क्लर्क, एमटीएस, सब एडिटर, ड्राइवर, लाइब्रेरियन, साइंटिफिक असिस्टेंट, कन्ज़र्वेशन असिस्टेंट टेक्निकल आदि पद भरे जाने हैं. कुल 3261 भर्तियों के लिए इस परीक्षा का आयोजन देश भर में किया जाना है.
यह भी गौरतलब है कि इससे पहले उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने कमबाइंड स्टेट इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा भी स्थगित कर दी थी, जो असिस्टेंट इंजीनियर के पद के लिए होने वाली थी. यूपीपीएससी एई एग्ज़ाम पूर्व नियत कार्यक्रम के अनुसार इस साल 27 जनवरी को होना था, लेकिन अब इसे 17 अप्रैल को आयोजित किया जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Assembly elections, SSC exam, Up uttarakhand news live