होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /Lucknow News: लखनऊ के इस क्षेत्र में तेजी से बढ़ रही है अजीब बीमारी, स्वास्थ्य विभाग भी हैरान

Lucknow News: लखनऊ के इस क्षेत्र में तेजी से बढ़ रही है अजीब बीमारी, स्वास्थ्य विभाग भी हैरान

किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में कुछ इस तरह बढ़ रही है मरीजों की संख्या

किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में कुछ इस तरह बढ़ रही है मरीजों की संख्या

लखनऊ के सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल ने बताया कि जांच रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि आखिर इस इलाके में कौन सी बीमारी फैली ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट: अंजलि सिंह राजपूत

लखनऊः उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के बख्शी का तालाब के नगुवामऊ कला के अंदर आने वाले गद्दिनपुरवा क्षेत्र में बुखार के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है. यही नहीं इस क्षेत्र में शरीर पर लाल चकत्ते पड़ जाने के मामले भी बढ़ रहे हैं. मामले की जानकारी होते ही मुख्य चिकित्साधिकारी ने जिला सर्विलांस अधिकारी, एपिडेमियोलॉजिस्ट, माइक्रोबायोलॉजिस्ट की जनपदीय टीम और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक ने इस क्षेत्र का निरीक्षण किया.

क्षेत्र में निरीक्षण के दौरान फीवर के साथ लाल चकत्ते (रैशेज) के मरीज मिले. इन सभी मरीजों के सैंपल लेकर जांच के लिए लैब भेज दिया गया है. लखनऊ के सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल ने बताया कि जांच रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि आखिर इस इलाके में कौन सी बीमारी फैली हुई है. उन्होंने बताया कि लखनऊ में इन्फ्लूएंजा एच3एन2 वायरस का कोई पॉजिटिव मरीज नहीं पाया गया है.

आपके शहर से (लखनऊ)

12 मरीजों को कोरोना
सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल ने बताया कि नगरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अलीगंज के अंतर्गत दो महिला, आलमबाग के नगरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक पुरुष और सरोजनी नगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक महिला कोरोना पॉजिटिव है. चारों मरीजों को आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है. फिलहाल उन्हें कोई गंभीर दिक्कत नहीं है. चारो ही कोविड-19 पॉजिटिव मरीज स्वस्थ हैं. इसके साथ ही लखनऊ में कोविड-19 पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या 12 हो गई है.

इस तरह करें बचाव
लखनऊ के सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल ने बताया कि अभी भी लोगों के लिए यह जरूरी है कि सोशल डिस्टेंसिंग नियम को ध्यान रखें. भीड़भाड़ वाले इलाके में जाने से बचें. कहीं पर भी निकलें तो मास्क लगाकर ही निकलें. किसी भी सामान को छूने का प्रयास न करें. अगर किसी मरीज में सर्दी जुकाम खांसी लक्षण दिख रहे हैं तो उससे दूरी बना लें और उसे चिकित्सक के पास जाने की सलाह दें.

Tags: Diseases increased, Health News, Lucknow news, UP news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें